-
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग सगाई का टूटना तो कभी संजय कपूर() से शादी के बाद तलाक और उससे उपजे विवाद का दर्द करिश्मा ने सहा था। इतना ही नहीं फिल्मों में आने से पहले भी वह बहुत संघर्ष की थीं। राज कपूर (Raj Kapoor) की पोती करिश्मा की एक इच्छा और थी जो पूरी नहीं हो सकी। इस इच्छा में रोड़ा उनके चाचा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बन गए थे। कैसे? आइए बताएं।
-
करिश्मा कपूर (karisma kapoor) ने अपनी जिंदगी में संघर्ष बचपन से देखा है। रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबीता (Babita) के अलगाव के बाद करीना कपूर (Kareena) और करिश्मा को उनकी मां ने अकेले ही पाला था। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में कपूर खानदान की ओर से कोई मदद दोनों बहनों को नहीं मिली थी। बबीता ने अपने दम पर दोनों बेटियों की परवरिश की थी। करिश्मा कपूर अपनी मां के बलियादान को कभी नहीं भूलीं और यही कारण था कि वह हमेशा अपनी मां के करीब रही हैं। करिश्मा ने बचपन से लेकर शादी होने तक कई दर्द उठाएं हैं। सजंय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी के बाद तलाक भी करिश्मा के लिए किसी बुरे दौर से कम नहीं था। बचपन में कपूर सिस्टर्स को क्या कष्ट उठाए थे इस पर भी करिश्मा ने एक बार बताया था। आइए जानें।
-
करीना कपूर ने सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया था कि जब करिश्मा फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थी तो रात-रात भर उनकी मां और बहन रोया करती थीं।
-
करिश्मा और संजय कपूर के तलाक के बाद गंदे आरोप और प्रत्यारोप का जो सिलसिला चला था उससे कपूर परिवार बेहद दुखी था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ ">तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
-
-
करिश्मा ने कहा कि रिश्तों के जाल में फंसकर उनकी राज कपूर के साथ काम करने की इच्छा अधूरी रह गई थी।(All Photos: Social Media)