-
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम के सदस्य कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) , कीकू शारदा (Kiku Sharda), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) सहित अन्य सदस्य इस समय कनाडा (Kapil Sharma in Canada) में हैं। जहां एक तरफ कपिल कनाडा में एक के बाद एक शो (Kapil Sharma Canada Show) कर रहे हैं तो वहीं अमेरिका में उनके शो कैंसल (Kapil Sharma Show Cancel in America) हो रहे हैं। एक पुराने विवाद की वजह से अमेरिका में शो कैंसल किए गए हैं। फिलहाल कपिल का शो द कपिल शर्मा शो भी ऑफ एयर है।
-
हालांकि कपिल शर्मा और उनकी टीम के सदस्य कनाडा में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब दिल जीत रहे हैं।
-
यह तस्वीरें कपिल शर्मा की टीम की ओर से शेयर की गई हैं जिनमें टीम के सदस्य स्टेज पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
-
बीते काफी दिनों से कनाडा की अलग-अलग सिटी में कपिल शर्मा और उनकी टीम के लाइव शो हो रहे हैं। (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा पर अमेरिका में हुआ केस, बॉलीवुड के इन कलाकारों पर भी अमेरिका में दर्ज हो चुके हैं मामले)
-
द कपिल शर्मा शो की तरह कनाडा में भी चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती की मस्ती देखने को मिली।
-
अमेरिका में कपिल शर्मा के शो कैंसल होने के पीछे पुराना विवाद यह बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले कपिल को अमेरिका में 6 शो करने के लिए पेमेंट दी गई थी। (यह भी पढ़ें: कनाडा में कपिल शर्मा के लाइव शो में इस तरह उमड़ी भीड़, अफगानिस्तान के फैन ने यूं लुटाया प्यार)
-
लेकिन कपिल ने केवल 5 शो ही किए थे और इवेंट कंपनी को एक शो के नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था। कंपनी का दावा है कि कपिल ने भरपाई नहीं की जिसके बाद कोर्ट केस चल रहा है। (All Photos: Team Kapil Sharma Instagram)