
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों कनाडा में हैं। कनाडा की वैंकूवर सिटी में उनके लाइव शो (Kapil Sharma Live Show) हैं। साथ ही अमेरिका में भी उनके लाइव शो होने हैं। सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), किकू शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) सहित कपिल की पूरी टीम (Kapil Sharma Team) इस वक्त कनाडा में ही है। कपिल ने वैंकूवर में हुए अपने शो की कुछ तस्वीरें (Kapil Sharma Canada Show Photos) शेयर की हैं जिसमें दर्शकों की खूब भीड़ नजर आ रही है।

कई साल के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम लाइव शो कर रही है।

कनाडा और अमेरिका में होने वाली लाइव शो के लिए द कपिल शर्मा शो को कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है।

तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने बताया है कि वैंकूवर में हुए इस शो में उन्हें और उनकी पूरी टीम को खूब प्यार मिला है। (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से हिना खान तक, सेट पर इनके व्यवहार की वजह से मेकर्स से को-स्टार तक झेल चुके हैं परेशानी)

जिस जगह कपिल शर्मा का लाइव शो हुआ, वहां दर्शकों की खूब भीड़ नजर आई।

अफगानिस्तान के इस फैन ने कुछ इस तरह कपिल और उनकी टीम के लिए अपने प्यार का इजहार किया। (यह भी पढ़ें: कनाडा पहुंची कपिल शर्मा की मंडली, सुमोना से कृष्णा तक का दिखा स्टाइलिश अंदाज)

वैंकूवर पहुंचते ही कपिल शर्मा ने टीम के साथ यह तस्वीर शेयर की थी। पूरी टीम लाइव शो को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। (All Photos: Kapil Sharma Instagram)