-
हेमा मालीनी से लेकर रेखा और माधुरी दीक्षित से लेकर विद्या बालन तक का फेवरेट ड्रेस साड़ी है। इन सब में रेखा ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी सिग्नेचर साड़ी कांजीवरम है। ताो चलिए जानें किस एक्ट्रेस को कौन सी साड़ी ज्यादा पसंद आती है।
-
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अधिकतर साड़ी पहनी नजर आती हैं और उनका पसंदीदा परिधान भी साड़ी ही है। माधुरी हर तरह की डिजाइनर साड़ी पसंद करती हैं।
-
हेमा मालिनी को भी साड़ी पहनना बहुत पसंद है। हेमा साउथ सिल्क से लेकर शिफाॅन की साड़ी पहनती हैं।।
-
अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल भी साड़ी की दीवानी हैं। काजोल हर तरह की डिजाइनर साड़ी पसंद करती हैं।
-
विद्या बालन हर पब्लिक ओकेजन पर साड़ी में ही नजर आती हैं। साड़ी उनका फेवरेट ड्रेस है। विद्या बनारसी से लेकर कॉटन सिल्क तक की साड़ियां पहनती हें।
-
रेखा को कांजीवरम क्विन का टैग दिया गया है। रेखा साड़ियों में कांजीवरम के अलावा कुछ नहीं पहनती। ब्राइट से लेकर डार्क और लाइट कलर की कांजीवरम साड़ियों का वृहद कलेक्शन रेखा के पास मौजूद है। (Photos: Social Media)