-
ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (madhvi raje scindia) भारतीय नहीं, नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया कभी नेपाल की राजकुमारी हुआ करती थीं। माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) से 1966 में माधवी राजे सिंधिया की शादी हुई थी। तो चलिए जानें कि, माधव राव की मां विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) की बहू बनी माधवी राजे सिंधिया के संबंध अपनी सास से कैसे थे और वह नेपाल के किस घराने से ताल्लुक रखती थीं।
-
माधवी राजे नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। ( ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता की मौत से 21 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, माधवराव सिंधिया और संजय गांधी से जुड़ा वाक्या कर देगा हैरान )
-
माधवी राजे सिंधिया को उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से पुकारा जाता था। ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को आज भी लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते हैं।
-
माधव राव सिंधिया ने शादी से पहले माधवी की तस्वीर देखी थी और उसी से वह उन्हें पसंद कर लिए थे। बता दें कि माधवराव, माधवी राजे को देखना चाहते थे लेकिन राजघराने ने इजाजत नहीं दी और दोनों की बिना देखे ही शादी हो गई।
-
प्लेन दुर्घटना में माधव राव सिंधिया के निधन के बाद से माधवी अपने बेटे ज्योतिरादित्य के साथ ही रहने लगी हैं। पिता के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार के राजनीतिक विरासत को संभाल है।( 22 साल की उम्र में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव की चारों बहनें )
-
माधवी राजे सिंधिया की शादी दिल्ली में हुई थी और बारात के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। माधवराव ट्रेन से ही ग्वालियर से बारात लेकर गए थे। शादी के बाद माधवी राजे ग्वालियर के जय विलास पैलेस में ही रहने लगी थीं। माधवी राजे के दो बच्चे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और चित्रगंदा सिंह हैं।
-
माधवी राजे का अपनी सास विजया राजे सिंधिया से संबंध लंबे समय तक सामान्य था, लेकिन माधवराव सिंधिया से राजमाता का संबंध खराब होते ही माधवी का संबंध भी अपनी सास से अच्छा नहीं रहा था।
-
राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई की किताब ‘द हाउस ऑफ़ सिंधियाज- ए सागा ऑफ़ पावर, पॉलिटिक्स एंड इन्ट्रीग’ में विजयाराजे और माधव राव के संबंधों पर बताया है कि विजया राजे सिंधिया बेटे माधव से दूरी की वजह माधवी को मानती थीं, जबकि माधव राव मां और बेटे के बीच दूरी की वजह सरदार आंगरे को मानते रहे थे।(ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
इंडिया टुडे के 30 सिंतबर 1991 के अंक में ‘डॉमेस्टिक बैटल बिटवीन विजयराजे एंड माधवराव सिंधिया’ के अनुसार माधवराव सिंधिया और राजमाता के संबंध 1972 में तब खराब होने लगे थे जब वे अपनी मां की पार्टी जनसंघ छोड़ कर कांग्रेस जाने की इच्छा जाहिर किए थे। (All Photos: Social Media)
