-
जूही चावला और शाहरुख भले ही अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक समय शाहरुख को देखकर जूही ने मुंह बना लिया था। वह शाहरुख को देखकर बिलकुल पसंद नहीं की थीं। हालांकि ऐसा ही काजोल के साथ भी हुआ था। काजोल और शाहरुख भी पहली बार एक दूसरे से मिलकर खुश नहीं थे, लेकिन बाद में अच्छे दोस्त बन गए थे।
-
एक इंटरटरव्यू के दौरान जूही फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ (Raju Ban Gaya Gentleman) की शूटिंग के बारे में बता रही थीं। इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान की इस एक आदत से गौरी खान होती थीं परेशान, दुखी होकर किया था ये काम
-
जूही ने बताया कि जब वह इस फिल्म को साइन की तो डायरेक्टर ने बताया था कि उनके अपोजिट आमिर खान की तरह एक्टर को लिया गया है। इसे भी पढ़ें- गौरी के स्विमसूट पहनने, खुले बाल पर होते थे शाहरुख खान नाराज, एक्टर ने बताई थी वजह
-
जूही का कहना था ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) संग वह काम की थीं और ठीक इसके बाद उन्हें ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की स्क्रिप्ट मिली तो वह तुरंत हा कर दीं।
-
जूही ने बताया था कि जब वह सेट पर गईं तो उन्होंने देखा कि एक पतला सा, सांवला सा और लंबे बाल वाला आदमी खड़ा है। इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान से सुनील दत्त तक, जेल में बच्चों की हालत देखकर कोई रो पड़ा तो कोई झूठे बचाव के था खिलाफ
-
जूही का कहना था कि वह यह समझ रही थीं कि शायद ये फिल्म यूनिट का कोई आदमी होगा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये ही वो हीरो हैं तो भड़क गईं।
-
,जूही ने तुरंत डायरेक्टर से पूजा कि वह उन्हें किसी भी एंगल से आमिर खान जैसा नहीं दिख रहा, ये तो उनके साथ धोखा है।
-
जूही का कहना था कि वह शाहरुख को देखकर बिलकुल पसंद नहीं की थीं, लेकिन पीछे नहीं हटा जा सकता है। इसे भी पढ़ें- केबीसी में अमिताभ बच्चन पर चलता है इस शख्स का हुक्म, शाहरुख खान पर नहीं चला था जादू
-
हालांकि, फिल्म ही नहीं शाहरुख भी इस फिल्म से हिट हुए और बाद में जूही से उनकी दोस्ती भी हुई थी। Photos: Social Media