-
Jaya Kishori Ji New Video: जया किशोरी भारत में आध्यात्म की दुनिया का एक लोकप्रिय नाम बन चुकी हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। महज 23 साल की जया किशोरी के प्रवचन में हजारों की भींड़ जुटती है। सोशल मीडिया में भी जया किशोरी के लाखों फॉलोअर्स हैं। वह अपने फॉलोअर्स के लिए यूट्यूब पर वीडियोज भी डालती हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बता रही हैं कि अगर कोई आपकी बेइज्जती करे तो हमें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए। (All Photos: Social Media)
-
जया किशोरी ने बताय़ा कि यदि आपको कोई गाली दे या फिर अपमानित करे तो आप क्या करें।

जया किशोरी का मानना है कि अगर कोई हमें गालियां दे रहा है तो उस पर हमें बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं करना चाहिए। -
हमारे रिएक्ट ना करने से अपमानित करने वाला शख्स खुद परेशान हो जाएगा और उसे वह सारी गालियां खुद पर लगती हुई महसूस होंगीं।

अपनी इस बात के पीछ जया किशोरी एक तर्क भी देती हैं। -
जया किशोरी कहती हैं कि अगर आप किसी को कोई गिफ्ट देते हैं और सामने वाला वह नहीं लेता है तब गिफ्ट आपके पास ही रह जाता है।
-
इसी तरह कोई अगर गाली दे औऱ हम उसपर रिएक्ट ना करें तो वह गाली देने वाले व्यक्ति को ही लग जाती है।