-
Jaya Kishori Ji Photos Video Bhajan Speech: जया किशोरी आध्यात्म की दुनिया का आज एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। उन्हें लाखों लोग सुनते हैं। हजारों की संख्या में लोग उनका अनुसरण भी करते हैं। सोशल मीडिया में भी जा किशोरी काफी पॉपुलर हैं। उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। आज अपने भजन, प्रवचन औऱ मोटिवेशनल स्पीच से जया किशोरी काफी ऊंचे मुकामं पर पहुंच चुकी हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने पिता (Jaya Kishori Father) को देती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जया किशोरी के पिता और कैसी है दोनों में बॉन्डिंग:

जया किशोरी के पिता का नाम शिवशंकर शर्मा है। वह मूल रूप से राजस्थान में सुजानगढ़ के रहने वाले हैं। सुजानगढ़ से वह काम-धंधें के सिलसिले में कोलकाता चले गए। वहीं जया किशोरी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद शिव शंकर शर्मा की जिंदगी काफी बदल गई। -
बेटी जया किशोरी जब करीब 10 साल की हुईं तब शिवशंकर शर्मा ने अपना ज्यादातर समय बेटी के साथ बिताने लगे।

जया किशोरी को भजन गाने और सीखने का शौक था जिसे शिवशंकर शर्मा ने पूरा किया। उनके परिवार में वेस्टर्न डांस को अच्छा नहीं माना जाता है, बावजूद इसके उन्होंने जया किशोरी को डांस की ट्रेनिंग दिलवाई। 
बेटी जया किशोरी के लिए उन्होंने अपना व्यापार भी बंद कर दिया। अब वह हमेशा बेटी के साथ ही रहते हैं। काम की बात करें तो वह एक कुशल मैनेजर की तरह जया किशोरी के सारे काम खुद देखते हैं। -
जया किशोरी पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह पब्लिक प्लेस पर भी अपने पिता का हाथ थामे नजर आ जाती हैं।
-
सोशल मीडिया में भी जया किशोरी ने पिता के साथ की काफी तस्वीरें पोस्ट कर रखी हैं।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram