-
Jaya Kishori Video: आध्यात्मिक प्रवचनों और अपने भजन के लिए मशहूर साध्वी जया किशोरी लोगों को मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से जुड़ती हैं। यू ट्यूब पर उनके तमाम मोटिवेशनल वीडियोज मौजूद हैं जिनमें वह लोगों को प्रवचन देती सुनाई देती हैं। ऐसा ही एख वीडियो है जिसमें वह लोगों को बता रही हैं कि कैसे भगवान में विश्वास करें।
-
-
वह आग कहती हैं- यदि आप भगवान को मानते हैं तो आप चाहे कितनी भी बड़ी समस्या या मुश्किल में फंसे हों भगवान आपको उससे लड़ने की हिम्मत और प्रेरणा जरूर देते हैं।
-
जया किशोरी का मानना है कि जैसे हमारे माता-पिता जब हमपर हाथ उठाते हैं तो हम यही कहते हैं ना कि उनकी मार में भी उनका प्यार औ उनकी चिंता छिपी रहती है। उसी प्रकार जो दुख है संकट है या फिर कोई दिक्कत है वह भगवान की डांट है।
-
जया किशोरी कहती हैं कि हमारे जीवन में अगर कभी कोई कष्ट आए तो हमें ये समझना चाहिए कि भगवान हमसे नाराज हैं औऱ हमें डांट रहे हैं ताकि हम इससे सबक ले सकें।
-
वह अपने फॉलोअर्स से कहती हैं कि जीवन में जब आपके ऊपर संकट घिर आए तो आप भगवान के पास जाइए और उनसे माफी मांगते हुए ये समझने की कोशिश कीजिएगा कि अगर वह आपसे नाराज हुए हैं तो आपको अपना समझकर ही हुए होंगे।
-