-
अपने लुक, ड्रेस, ब्यूटी और फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अंबानी परिवार की लाडली और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशान रिलायंस रिटेल की कमान संभाल रही हैं। वह इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मगर रिलायंस के अलावा वह ब्यूटी ब्रांड Tira और मेडिकल स्टोर Netmeds समेत कई दूसरे ब्रांड्स को भी संभालती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा कई मशहूर लॉन्जरी ब्रांड यानी अंडरगारमेंट्स कंपनियों की भी मालकिन हैं। (Photo Source: @ishapiramalambani/instagram)
-
Amante
ईशा ने लॉन्जरी इंडस्ट्री में शुरुआत इंडियन प्रीमियम इनरवियर ब्रांड ‘अमांते’ से की थी। इसे मिडिल क्लास और अपर क्लास के लोगों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है। (Photo Source: @amanteindia/instagram) -
Clovia
रिलायंस ने मशहूर लॉन्जरी कंपनी ‘क्लोविया’ में 950 करोड़ रुपये के सौदे से सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल की थी। (Photo Source: @clovia_fashions/instagram) -
Zivame
ईशा की लीडरशिप में रिलायंस रिटेल ने ‘जिवामे’ का भी अधिग्रहण किया है। ये भारत का प्रमुख लॉन्जरी और इनरवियर ब्रांड है। (Photo Source: @officialzivame/instagram) -
Hush
रिलायंस का अपना ‘हश’ नाम का लॉन्जरी ब्रांड भी है। इसे मिडल इनकम ग्रुप के लोगों की जरूरतों के मुताबिक ईशा अंबानी ने लॉन्च किया था। (Photo Source: @relianceupdates/instagram) -
Hunkemoller
ईशा अंबानी लग्जरी लॉन्जरी ब्रांड ‘हंकमोलर’ जैसे इंटरनेशनल ब्रांड को भी भारत में लेकर आई हैं। इस ब्रांड के इनरवियर रईस लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। (Photo Source: @hunkemollerindia/instagram) -
BlushLace
ईशा लॉन्जरी मार्केट में अपने ब्रांड ‘ब्लस लेस’ का भी एक्सपेंशन कर रही हैं। इसमें उनका मुख्य उद्देश्य अफोर्डेबल प्राइस और प्रीमियम क्वालिटी है। (Photo Source: @Blushlace/instagram)
(यह भी पढ़ें: पानी में मिलाकर पी लें ये चीजें, लटकता पेट हो जाएगा अंदर, बनी रहेगी आपकी फिटनेस)