-
Isha Ambani and Anand Piramal Anniversary: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पिरामल के साथ हुई थी।
-
खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी शादी से पहले कुछ समय के लिए आनंद को डेट भी किया था।
-
उनके करीबियों की मानें तो ईशा और आनंद की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। इवेंट और पार्टियों के दौरान उनके चेहरे की मुस्कुान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।
-
ईशा अपने माता-पिता से बहुत प्यार करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की शादी में 720 करोड़ खर्च किए थे।
-
उनका अपनी मां के साथ विशेष लगाव है। बताया जाता है कि इसलिए ही उन्होंने अपनी शादी वाले दिन अपनी मां की शादी की लाल साड़ी चुनरी के तौर पर कैरी की थी।
-
उन्होंने अपनी शादी में अबु जानी का डिजाइनर ऑफ-व्हाइट लहंगा कैरी (Isha Ambani Wedding Look) किया था।
-
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो आनंद पिरामल ईशा के प्रति बहुत समर्पित रहते हैं और उन दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए प्रेम और सम्मान का भाव हैं।