-  

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बड़ों से लेकर बच्चों तक में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। 15 अगस्त के दिन देश के हर स्कूलों में भी झंडा फहराने के साथ ही कई प्रोग्राम और एक्टिविटीज करवाई जाती है। काफी लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इस दिन बच्चे को कैसे तैयार करें और कौन सी ड्रेस पहनाए। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने बच्चों पर ट्राई कर सकते हैं। (Indian Express)
 -  
1- अपने बच्चे को आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के रंग के कपड़े (सफेद, केसरिया और हरा रंग) पहना सकते हैं। मार्केट से रेडीमेड कपड़ा भी आसानी से मिल जाएगा (Amazon)
 -  
2- बच्चे के ड्रेस पर तिरंगा का बैच पिनअप कर सकते हैं। साथ ही गले में तीन रंगों की स्ट्रैप भी डाल सकते हैं। (Amazon)
 -  
3- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के हाथ में ट्राई कलर का ब्रेसलेट भी पहनाया जा सकता है। इसके अलावा हेयर क्लिप भी तिरंगा के रंग का पहना सकते हैं। ये सारे मार्केट में आसानी से मिल सकते हैं। (Amazon)
 -  
4- बच्चों के चेहरे पर छोटे-छोटे तिरंगा रंगों से पैटर्न भी बनाया जा सकता है। (PTI)
 -  
5- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेटी को भारत माता का गेटअप दे सकती हैं। इसके लिए केसरिया, सफेद या फिर नारंगी रंग की साड़ी पहनाकर उसके सिर पर मुकुट और हाथों में तिरंगा दे सकती हैं। (Amazon)
 -  
6- अपने बच्चे को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का गेटअप पहना सकते हैं। इसके लिए एक सफेद धोती पहनाकर सिर पर स्किन कलर का न्यूड शेड कवर दें। एक गांधी जी वाला ऐनक और हाथों में लाठी भी पकड़ा दें। (Amazon)
 -  
7- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के महान क्रांतिकारियों की वेशभूषा भी पहना सकते हैं। (Amazon)