-
इस बार स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसे में शुक्रवार के साथ शनिवार और रविवार की भी छुट्टी होती है। काफी लोग ऐसी छुट्टियों का इंतजार करते हैं ताकि कहीं घूमने का प्लान बना सकें। (Photo: Freepik) सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत शहर, कहां-कहां घूमने गए हैं आप?
-
मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों पर भारी बारिश के चलते हाल बुरा है। उत्तरकाशी के धराली गांव में कुदरत के कहर को हर किसी ने देखा। इसके कई जगहों पर भूस्खलन और भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है। ऐसे में इन जगहों पर जाना सुरक्षित नहीं है। (Photo: Indian Express)
-
इस बीच उन जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए जहां पर सुरक्षित हों। दिल्ली से 5-6 घंटे की दूरी पर ये सात जगहें हैं जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ये जगहें हैं: (Photo: Indian Express)
-
अलवर
अरावली पहाड़ियों के बीच ऐतिहासिक इमारतों से भरे अलवर घूमने जा सकते हैं। राजस्थान का ये शहर झीलों, भव्य महल, शानदार मंदिर, स्मारकों और किलों के लिए मशहूर है। (Photo: Pexels) -
जयपुर
इस वीकेंड आप जयपुर भी घूमने जा सकते हैं। दिल्ली से 4-5 घंटे की दूरी पर स्थित जयपुर अपने शानदार किलों, महलों और बाजार के लिए मशहूर है। यहां आप आमेर किला, जंतर मंतर, हवा महल, नाहरगढ़ किला और सिटी पैलेस जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
नीमराना
राजस्थान के अलवर में स्थित नीमराना भी घूमने जा सकते हैं। यहां कैंपिंग, स्विमिंग और जिप लाइनिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। (Photo: Freepik) दुनिया के इन 10 शहरों में घूमने के लिए नहीं खर्च करने पड़ते ज्यादा पैसे, टॉप पर इंडिया का ये शहर -
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
सफारी का आनंद लेना चाहते हैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान बना सकते हैं। जिम कॉर्बेट, दिल्ली से चार-पांच घंटे की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है। यहां पर वाइल्डलाइफ सफारी, टाइगर स्पॉटिंग और रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 650 से भी ज्यादा किस्म के पक्षी हैं। (Photo: Pexels) -
आगरा
इस वीकेंड आप आगरा भी ताजमहल देखने जा सकते हैं। दिल्ली के करीब 222 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आगरा में ताजमहल देखने के अलावा यहां का ऐतिहासिक किला भी देखने जा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
रणथंभौर
राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर फोर्ट अपने ऐतिहासिक महत्व और वास्तुकला के लिए मशहूर है। ये किला चौहान वंश के राजाओं का गढ़ रहा है जिसे 10वीं शताब्दी में बनाया गया था। किले का साथ ही रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और त्रिनेत्र गणेश मंदिर भी जा सकते हैं। (Photo: Indian Express) -
अमृतसर
अमृतसर भी इस वीकेंड घूमने जा सकते हैं। यहां स्वर्ण मंदिर के साथ ही वाघा बॉर्डर और जलियांवाला बाग भी देखने जा सकते हैं। (Photo: Indian Express) मानसून में पार्टनर संग चले जाएं यहां घूमने, नजारा देख पत्नी के दिल में आपके लिए बढ़ जाएगा और भी प्यार