-

दिवाली पर हर कोई अलग-अलग तरह के आउटफिट पहनना पसंद करता है। त्योहार के मौके पर हर कोई स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहता है। लोग पूजा के लिए और परिवार के साथ यादगार त्योहार मनाने के लिए नए और फैशनेबल कपड़े पहनकर अच्छी तैयारी करते हैं। अगर आप भी इस त्योहार पर ट्रेडिशनल लुक के साथ फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेस से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
-
Janhvi Kapoor
इस तस्वीर में जान्हवी कपूर ने हेवी बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी पहनी हुई है, जिसे उन्होंने एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने गले में लाइट चोकर सेट और इयररिंग्स पहनी हुई है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे है।
(Photo Source: @janhvikapoor/instagram) -
Katrina Kaif
इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने लाइट पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है। इस एम्ब्रॉयडरी वाले सूट में एक्ट्रेस का एथनिक लुक काफी सुंदर लग रहा है।
(Photo Source: @katrinakaif/instagram) -
Ananya Panday
इस व्हाइट कलर के लहंगे में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पेस्टल सेक्विन ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट और दुपट्टा पहना है।
(Photo Source: @ananyapanday/instagram) -
Sonakshi Sinha
इस सिंपल नेवी ब्लू ज़री वर्क सलवार सूट में सोनाक्षी सिन्हा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्ट्रेट ओपन हेयर और सिंपल नेकलेस से कंप्लीट किया है।
(Photo Source: @aslisona/instagram) -
Kriti Sanon
इस तस्वीर में कृति सेनन ने पिंक और ऑरेंज कलर की फुल लेंथ अनारकली ड्रेस पहनी हुई है. फुल स्लीव्स और चाइनीज कॉलर के साथ यह ड्रेस काफी रॉयल लग रही है।
(Photo Source: @kritisanon/instagram) -
Sara Ali Khan
सोफ्ट लाइट पिंक कलर के हैवी वर्क वाले लॉन्ग जैकेट स्टाइल डिजाइनर कुर्ती और पैंट के साथ वेस्टर्न मिक्स आउटफिट में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।
(Photo Source: @saraalikhan95/instagram) -
Shraddha Kapoor
ऑरेंज लहंगे में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दिवाली के मौके पर यह लहंगा आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा सकता है।
(Photo Source: @shraddhakapoor/instagram) -
Suhana Khan
सेक्विन बॉर्डर वाली इस ब्लू साड़ी में सुहाना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ट्रेडिशनल लुक में उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है।
(Photo Source: @suhanakhan2/instagram) -
Alia Bhatt
एम्ब्रॉयडरी वाले इस पिंक लहंगे में आलिया भट्ट का लुक काफी प्यारा लग रहा है। यह आउटफिट सिंपल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी है।
(Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: व्हाइट लहंगे में नजर आईं करिश्मा तन्ना, खूबसूरती देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल)