-
Dogs guard Raja Bhaiya’s Benti Fort : भदरी रियासत में प्रवेश करने के लिए राजा भैया नहीं, हंटर की भी इजाजत लेना जरूरी है। हंटर राजा भैया का सबसे चहेता और खतरनाक कुत्ता है। वैसे तो बेंती किले में कई कुत्ते हैं, लेकिन हंटर सबसे खतरनाक माना जाता है। कहा जाता है कि पूरे बेंती किले के लिए अकेले वही काफी है, लेकिन उसके जैसे कई कुत्ते किले में मौजूद हैं।
-
राजा भैया का कुत्तों के प्रति लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास हर नस्ल के छोटे-बड़े कुत्ते हैं। इसे भी पढ़ें- इको फ्रेंडली बेंती किला की जानिए खासियत
-
राजा भैया के कुत्ते डॉग शो में भी जाते हैं और खास बात ये है कि वे भी अपने मालिक की तरह हर शो जीतते हैं।
-
राजा भैया बेंती में जब भी होते हैं, उनके आसपास कुत्तों की फौज रहती है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के 600 एकड़ में फैले तालाब पर जब मायावती ने जमाया था कब्जा
-
राजा भैया बेंती किले में कभी भी अकेले नहीं होते। उनके साथ एक न एक कुत्ता जरूर होता है।
-
बेंती किले में करीब 12 से ज्यादा कुत्ते हैं। इनमें से कुछ ही छोटे हैं बाकि सारे कुत्ते शिकारी या स्निफर डॉग हैं। इसे भी पढ़ें- हिम्मत है तो हमारे संग राजा भैया खेंले फुटबॉल, जब अखिलेश यादव ने दी थी चुनौती
-
राजा भैया का हंटर डॉग पूरी तरह से ट्रेंड है और वह ज्यादातर राजा भैया के बेंती में रहने पर साथ ही रहता है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के पिता ने की थी इंदिरा गांधी से बगावत, सेना बुलाकर करना पड़ा था भदरी रिसायत को कंट्रोल
-
Photos: Social Media