-
बाथरूम या किचन के नलों पर जमे सफेद दाग अक्सर हार्ड वाटर (Hard Water) की वजह से बनते हैं। पानी में मौजूद मिनरल्स जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम धीरे-धीरे जमा होकर नलों, टाइल्स और सिंक पर सफेद परत बना देते हैं। अगर समय पर साफ न किया जाए तो ये परतें और ज्यादा जिद्दी हो जाती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप घर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों की मदद से इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
नींबू
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है। एक नींबू को बीच से काट लें और उसके टुकड़े को नल पर 2-4 मिनट तक रगड़ें। कुछ देर बाद साफ पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। इससे नल पर जमी सफेद परत हट जाएगी और उसकी चमक लौट आएगी। (Photo Source: Pexels) -
सिरका (Vinegar)
सफेद सिरका खनिज जमाव (Mineral Deposits) को घोलने में बेहद असरदार होता है। गुनगुने पानी में बराबर मात्रा में सिरका मिलाएं। एक पुराना ब्रश या स्पंज लेकर इससे नल को रगड़ें।सिरके की हल्की अम्लीयता दागों को ढीला कर देती है जिससे वे आसानी से साफ हो जाते हैं। यह तरीका ग्लास, क्रोम और टाइल्स जैसी सतहों पर भी सुरक्षित है। (Photo Source: Pexels) -
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा हल्का घर्षण (Mild Abrasive) प्रदान करता है जिससे दाग बिना खरोंच लगाए निकल जाते हैं। एक कटोरी में सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे नल के दागों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से ब्रश करें और पानी से धो दें। बेकिंग सोडा बदबू को भी दूर करता है और सिरके के साथ मिलकर ज्यादा असरदार हो जाता है। (Photo Source: Pexels) -
टूथपेस्ट
अगर दाग बहुत हल्के हैं, तो सफेद टूथपेस्ट भी अच्छा विकल्प है। टूथब्रश पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर नल पर रगड़ें। कुछ मिनट बाद साफ पानी से धोकर कपड़े से पोंछ दें। इससे नल पर जमी सफेद परत तुरंत साफ हो जाएगी। (Photo Source: Pexels) -
माइक्रोफाइबर कपड़ा
नलों पर बार-बार पानी लगने से दाग जल्दी बन जाते हैं। हर बार इस्तेमाल के बाद नल को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें। यह न केवल सफाई बनाए रखेगा बल्कि दोबारा दाग जमने से भी रोकेगा। (Photo Source: Pexels) -
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (Hydrogen Peroxide)
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड हल्का ब्लीचिंग एजेंट होता है जो खनिज जमाव और डिसकलरेशन को हटाने में मदद करता है। बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। दागों पर लगाकर कुछ मिनट छोड़ दें और फिर साफ करें। यह तरीका खासकर सफेद या हल्के रंग के नलों और सिंक के लिए बेहतरीन है। (Photo Source: Unsplash) -
बोरैक्स (Borax)
बोरैक्स एक नैचुरल मिनरल है जो सिरके के साथ मिलकर असरदार क्लीनर बनाता है। थोड़ा बोरैक्स और सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे दागों पर लगाएं और 10 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर धो लें। बोरैक्स की क्षारीयता (Alkaline Nature) जिद्दी दागों को भी ढीला कर देती है। (Photo Source: Pinterest) -
महत्वपूर्ण टिप
इन घरेलू उपायों से सफाई करते समय हमेशा अपनी उंगलियों की जूलरी (अंगूठी, ब्रेसलेट आदि) निकाल दें। इससे न केवल आपकी जूलरी सुरक्षित रहेगी बल्कि सफाई भी बेहतर तरीके से हो पाएगी। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपये में ऐसे साफ करें गंदा किचन सिंक, दाग-धब्बे और बदबू हो जाएंगे गायब, चमकेगा नए जैसा)
