-
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है वह अब अपना ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल से बदलकर जोहो मेल (Zoho Mail) पर स्विच कर लिया है। अब सभी भविष्य के सरकारी और आधिकारिक ईमेल इसी नए आईडी पर भेजे जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं जोहो के संस्थापक के बारे में: (Photo: Indian Express)
-
कंपनी की वैल्यूएशन
Zoho कंपनी की शुरुआत करने वाला श्रीधर वेम्बू हैं जिसे उन्होंने 28 साल की उम्र में बनाई थी। इस कंपनी की वैल्यूएशन 12.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर जिसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करेंगे तो करीब 1.03 लाख करोड़ रुपये होता है। (Photo: Sridhar Vembu/X) -
क्या करती है कंपनी
इस कंपनी को बनाने के लिए श्रीधर वेम्बू ने किसी से भी एक रुपये की फंडिंग नहीं ली थी। जोहो कॉर्पोरेशन एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है जो क्लाउड आधारित व्यवसाय सॉफ्टवेयर बनाती है। (Photo: Indian Express) -
पहले कुछ और था नाम
श्रीधर वेम्बू ने जब इस कंपनी की साल 1996 में शुरूआत की थ जब इसका नाम AdventNet, Inc. रखा था। लेकिन साल 2009 में इसका नाम बदल जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया। शुरुआत में यह कंपनी नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाती थी। फिर धीरे-धीरे कंपनी ने छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) के लिए सॉफ्टवेयर उत्पाद विकसित करना शुरू किया। (Photo: Sridhar Vembu/X) -
चर्चा में है ये मैसेजिंग ऐप
व्हाट्सएप की ही तरह Zoho ने भी एक मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है जो इस वक्त काफी चर्चा में है। इस ऐप की आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं। इसके अलावा कंपनी ने Ulaa नाम का एक ब्राउजर भी बनाया है जो यूजर्स की गोपनीयता पर जोर देता है। (Photo: Indian Express) -
कहां से की है पढ़ाई और कितने पढ़े लिखे हैं
श्रीधर वेम्बू बेहद ही सरल जिंदगी जीते हैं। तमिलनाडु के तंजावुर जिले एक छोटे से गांव में जन्मे श्रीधर वेम्बू ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और अमेरिकी की प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पीएचडी किया है। (Photo: Sridhar Vembu/X) -
कब की कंपनी की शुरुआत
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1994 में क्वालकॉम में बतौर सिस्टम इंजीनियर नौकरी शुरू की। लेकिन दो साल बाद वो नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर एडवेंटनेट नाम की कंपनी शुरू की। वर्तमान समय में जोहो के 50 से अधिक प्रोडक्ट हैं और यह सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को टक्कर दे रहा है। जोहो के प्रोडक्ट दुनिया के 180 देशों में इस्तेमाल हो रहे हैं। (Photo: Sridhar Vembu/X) -
ऐसी है लाइफस्टाइल
श्रीधर वेम्बू आज भी बेहद सादगी भरी जिंदगी जीते हैं। उनकी लाइफस्टाइल एक आम गांव वालों की ही तरह है। बंगले के बजाए गांव में एक छोटे से घर में रहते हैं। लग्जरी कार के बजाए आज भी साइकिल से चलते हैं। (Photo: Sridhar Vembu/X) -
नेट वर्थ
फोर्ब्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार श्रीधर वेम्बू भारत के 39वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी कुल नेट वर्थ 5.85 अरब डॉलर करीब 50,000 करोड़ रुपये है। साल 2021 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया था। (Photo: Sridhar Vembu/X) Chandrababu Naidu अकूत दौलत के हैं मालिक, अकेले इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है 763 करोड़ रुपये