-
हेमा मालिनी और रेखा की दोस्ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी तो सबसे पहले वह हेमा से मिलने ही गई थीं। हेमा के हर छोटे -बड़े फंक्शन में रेखा मौजूद रहती हैं, लेकिन जब रेखा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला या वह राज्यसभा सदस्य नामिनेट हुईं तो हेमा का रिएक्शन बहुत ही अलग था।
-
साल 2012 रेखा के लिए सबसे शानदार साल था। क्योंकि इसी साल उन्हें आईफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था और वह राज्यसभा की मानद सदस्य भी बनाई गई थीं। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी की राजनैतिक प्रतिद्वंदी हैं ये एक्ट्रेसेस, सदन के बाहर जानें धर्मेंद्र की पत्नी संग कैसे हैं संबंध
-
जब हेमा से रेखा के इन अचीवमेंट्स पर बात की गई तो हेमा ने रेखा की उपलब्धियों पर अपनी ऐसी प्रतिक्रिया दी कि सब हैरान रह गए। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
हेमा से जब रेखा के अवार्ड पर सवाल किया गया तो हेमा ने कहा कि ऐसे अवार्ड तो मिलते रहते हैं। हेमा ने कहा कि वह उस स्टेज को पार कर चुकी हैं।
-
हेमा ने यह भी कहा कि अब तो किसी भी फंक्शन में जाने पर ऐसे लाइफटाइम अवार्ड मिलते रहते हैं। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी इस नोटिस को देखते ही जब रो पड़ी थीं, धर्मेंद्र संग शादी से पहले मिला था झटका
-
हेमा ने रेखा के राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर टिप्स देने के सवाल पर कहा कि, नहीं वह कोई टिप्स नहीं देंगी। रेखा खुद सीख जाएंगी।
-
हेमा ने कहा कि जब वह राजनीति में आई थीं तो उन्हें किसी ने नहीं सिखाया था, वह खुद सब सीखीं। वैसे ही रेखा भी सीख जाएंगी। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी ने गुस्से में छोड़ दिया था रियलिटी शो, अपने गाने के साथ भद्दा मजाक देखकर हो गई थीं नाराज
-
Photos: Social Media