-
हेमा मालिनी (Hema Malini) डांसिंग क्वीन के रियलिटी शो में बतौर जज पहुंची थीं और उनके साथ जितेंद्र भी थे। शो में उस दिन कॉमेडी के साथ डासिंग परफार्मेंस देनी थी और कई कंटेस्टेंट ने अपना परफॉर्मेंस दे दिया, लेकिन एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के फिल्म ‘शोले’ (Sholey) पर किए गए फनी डांस और स्टेप से वह बेहद नाराज हो गईं।
-
हेमा मालिनी की फिल्म ‘शोले’ का मशहूर गाना ‘मैं नाचूंगी’ पर संभावना सेठ डांस कर रही थीं। संभावना गब्बर के किरदार में थीं और दूसरी कंटेस्टेंट हेमा का किरदार निभा रही थी। इस गाने को दोनों बहुत ही मजाकिया ढंग से पेश किया गया था। इसे भी पढ़ें- हेमा ने जब सौतेले बेटे सनी की तारीफ में कहा था कुछ ऐसा
-
डांस खत्म होने के बाद हेमा से जब उनकी संभावना के परफॉर्मेंस के बारे में होस्ट ने पूछा तो हेमा ने जो कहा उसे सुनकर सब दंग रह गए। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को जब अपने एक फैसले पर हुआ था बेहद दुख
-
हेमा ने साफ कहा कि उनको इस तरह का लीजेंड फिल्म शोले के साथ किया गया भद्दा मजाक अच्छा नहीं लगा। गब्बर सिंह ने विलेन की एक नई परिभाषा इस फिल्म से दी थी और उनका ऐसा मजाक बिलकुल पसंद नहीं आया।
-
हेमा ने इतना ही नहीं, यह भी कहा कि क्या बसंती ने ऐसा डांस किया था। उनका कहना था कि फिल्म शोले बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक लीजेंड फिल्म रही हैं और ऐसा मजाक देखकर उन्हें दुख हुआ।
-
शो के होस्ट ने मामला संभालने का प्रयास किया तो हेमा ने उन्हें भी टोक दिया कि मजाक ऐसा नहीं होता है। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने कहा था- उन्होंने हर खुशी की कीमत अदा की है
-
संभावना सेठ की सफाई पर भी हेमा ने कहा कि वह अच्छी डांसर हैं, लेकिन किसी गाने का ऐसा मजाक बनाना उन्हें तो पसंद नहीं आया और वह अब शो मेंखुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहीं।
-
हेमा ने कहा कि उन्हें लगा जैसे उनका ही मजाक बनाया जा रहा है । यह कहते हुए हेमा शो से बाहर निकल गई और उनके पीछे जीतेंद्र भी उठ गए। इसे भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र से लिपटकर फूट-फूट कर रोई थीं हेमा
-
Photos: Social Media
