-
हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि वह धर्मेंद्र में वह सारे ही गुण देखती थीं, जो एक हसबैंड में होने चाहिए, लेकिन शादी के बाद उनकी एक सोच से हेमा को सख्त नफरत थी।
-
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हेमा ने एक मैग्जीन को बताया था कि धर्मेंद्र की रूढ़िवादी सोच थी और इससे उन्हें बेहद गुस्सा आता था। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी के सामने आया जब ऐसा सवाल तो धर्मेंद्र की पत्नी ने घूंघट में छुपा लिया था चेहरा
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों को टाइट-फिटिंग जींस के साथ शॉर्ट टॉप नहीं पहने देते थे। बेटियों को मेकअप नहीं करने देते थे। हालांकि वह इससे सहमत नहीं थीं।
-
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र का विरोध उन्होंने तब किया जब वह ईशा और अहाना के नृत्य सीखने पर आपत्ति जताने लगे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को बेटियों के जन्म के बाद इस बात का हुआ था पछतावा, लंदन से फोन पर मां से मांगी थी मदद
-
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र इस बात से चिंतित थे कि नाच गाना उनकी बेटियों को फिल्म इंडस्ट्री में ले जाएगा। इसे भी पढ़ें- बेटी की शादी और सगाई में हेमा मालिनी ने पहनी थीं ये खास साड़ियां, मोदी-आडवाणी भी आए थे अहाना को आशीर्वाद देने
-
हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस विचार का कड़ा विरोध किया और कहा कि उनकी बेटियों के अपने ‘विचार और आवाज’ हैं। उसे वह दबने नहीं देंगी।
-
हेमा के इस विरोध के बाद धर्मेंद्र ने बेटियों को भरतनाट्यम सीखने की इजाजत दे दी थी। इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में हेमा मालिनी की बेटी को लगी थी ये लत, आदत बदलने में ईशा देओल को लगे थे कई महीने
-
यहां तक कि हेमा की बड़ी बेटी ईशा फिल्मों में भी काम करने के लिए अपने पिता को मना ली थीं। Photos: Social Media