-
साल 2014 में अहाना देओल की शादी से लेकर सगाई, हल्दी और रिसेप्शन तक में हेमा ने एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनी थीं। वहीं, अहाना को आशीर्वाद देने उनके रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर आडवाणी जैसे कई वरिष्ठ नेता भी आए थे। तो चलिए देखें कि बेटी की शादी में हेमा और धर्मेंद्र ने खुद को कैसे सजाया-संवारा था।
-
अहाना देओल की सगाई में हेमा बालों में गजरा लगाए और व्हाइट बेस की जरी-गोटा वाली साड़ी पहने हुए थीं। वहीं धर्मेंद्र ब्लैक सूट पर व्हाइट शर्ट और पिक-ग्रे टाई पहने नजर आए थे।
-
हल्दी की रस्म के समय हेमा ने लाल रंग की बनारसी जरी वाली साड़ी के साथ पीले फूूलों की ज्वेलरी कैरी की थी। अहाना और ईशा गोटा-पत्ती वाले लहंगे के साथ फूलों से खुुद को सजाया था।
-
हेमा ने अहाना की शादी में लाइट मेटेलिक ऑफ सी कलर जरी वाली डिजाइनर साड़ी पहनी थी। बालों में गजरा और व्हाइट स्टोन ज्वेलरी के साथ उसी रंग का पर्स हाथ में लिए हेमा, ड्रीमगर्ल ही लग रही थीं। धर्मेंद्र ने यहां भी सूट पहने हुए था।
-
हेमा की साड़ी का सबसे आकर्षक पार्ट था उनका ब्लाउज के बैक का डीप गला उनके लुक को और ग्लैमेरस बना दिया था।
-
अहाना की शादी में आशीर्वाद देने पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुचं थे।
-
अहाना रिसेप्शन में जाते हुए एक हाथ से अपने पापा धर्मेंद्र और दूसरे हाथ से अपने पति वैभव वोहरा का हाथ थामे हुई थीं।
-
सगाई में हेमा ने सी कलर तो अहाना के रिसेप्शन में उन्होंने पीच कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी। धर्मेंद्र रिसेप्शन में नेवी ब्लू सूट में नजर आए थे।
-
रिसेप्शन में अहाना और वैभव को आशीर्वाद देने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी पहुंचे थे। रिसेप्शन में अहाना ने सी कलर का गाउन कैरी किया था और वैभव थ्री पीस डार्क नेवी ब्लू सूट , व्हाइट शर्ट पर रेड टाई लगाए नजर आए थे।
-
बता दें कि अहाना की हल्दी में ईशा का हाथ फ्रेक्चर था लेकिन वह शादी से लेकर रिसेप्शन तक में बेहद उत्साह के साथ नजर आई थीं। Photos: Social Media
