-
हेमा मालिनी (Hema Malini) एक सफल अभिनेत्री, राजनेता, मां और पत्नी हैं,लेकिन इस मुकाम को हासिल करने में उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि कई समझौते किए हैं। हेमा का कहना है कि बचपन से लेकर इस उम्र तक उन्हें समझौते करने पड़े हैं और खुद को उन समझौतों के अनुसार ढाला तभी वह आज खुश भी हैं और सफल भी हैं।
-
हेमा मालिनी मेरी सहेली मैग्जीन के एक लेख में अपने जीवन से जुड़े समझौतों का जिक्र किया था। इसमें कहा कि वह बचपन में अपने घर कि खिड़कीयों से दूसरे बच्चों को खेलेते देख बहुत बेबस महसूस करती थीं।
-
हेमा का कहना था कि नृत्य और फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपने बचपन का त्याग किया और यही कारण है कि वह सफल अभिनेत्री बन सकीं।
-
हेमा ने बताया था कि शादी करने और उसके बाद भी तमाम समझौते उन्हें करने पड़े थे। धर्मेंद्र का उन्हें साथ कम समय के लिए मिलता था, लेकिन वह जो भी समय मिलता था उसे उन्होंने पूरा जिया।
-
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र के साथ उन्होंने इस बात पर कभी वक्त नहीं गंवाया कि उन्हें देर क्यों हुई, वह कहां थे, कब आएंगे, ऐसा क्यों किया आदि। यही कारण है कि उनका रिश्ता हमेशा अच्छा और प्यार से भरा रहा।
-
हेमा ने बताया कि कई बार वह खुद को अकेला महसूस करती थीं, लेकिन खुद को काम में व्यस्त रख लिया और इससे उनके दिमाग में फिजूल के विचार आने नहीं पाते थे।
-
हेमा का कहना था कि बच्चों को छोड़ कर शूटिंग पर जाना उनके लिए एक कठिन समझौता था, लेकिन अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने ये भी समझौता किया और उसका फल उन्हें अच्छा ही मिला।
-
हेमा बताती हैं कि उनकी बेटियों की अच्छे घर में शादी हुई उनके बच्चे हुए और उनके साथ अब वह खुद का बचपन जीती हैं।
-
हेमा मालिनी ने बताया कि जिस तरह से उनकी मां ने उनके लिए तपस्या की वैसे ही वह भी आम महिला की तरह अपने परिवार और बच्चों के लिए समझौते की हैं।
-
Photos: Social Media