-
हेमा मालिनी (Hema Malini)और धर्मेंद्र (Dharmendra) के अफेयर का पता पूरी इंडस्ट्री को थी। हेमा की मां भी जानती थीं कि धर्मेंद्र उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं, लेकिन वह धर्मेंद्र को पसंद नहीं करती थीं। जितेंद्र (Jitendra) के अलावा संजीव कुमार (Sanjeeva Kumar) भी हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन हेमा की मां ने साउथ इंडियन गरीश कनार्ड को दामाद के रूप में चुना था।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी पर्दे पर भले ही सुपरहिट थी और दर्शन उन्हें साथ देखना चाहते थे, लेकिन हेमा की मां को धर्मेंद बिलकुल पसंद नहीं थे। इसे भी पढ़ें – जब धर्मेंद्र ने सवालों से घबरा कर पूछा था ये मैथ्स का पर्चा क्यों थमा दिया
-
धर्मेंद्र के पसंद न होने का सिर्फ एक ही कारण था कि वह पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी की आस पर सनी देओल ने फेर दिया था पानी
-
हेमा की मां अपनी बेटी के लिए साउथ इंडियन दामाद चाहती थी और उनकी नजर में गिरीश कर्नाड सबसे बेस्ट थे।
-
मायापुरी 250वें अंक के अनुसार हेमा की मां को गिरीश का व्यवहार और एक्टिंग दोनों ही पसंद थी। इसे भी पढ़ें – ईशा देओल को जब धर्मेंद्र के कारण अपने शौक का करना पड़ा था त्याग
-
मायापुरी के अनुसार हेमा की मां वैसे संजीव कुमार और जितेंद्र को भी पसंद करती थीं, लेकिन शादी वह गिरीश संग ही करना चाहती थीं।
-
हेमा और धर्मेंद्र के अफेयर के किस्से इंडस्ट्री में फैले हए थे और यही कारण था कि गिरीश दोनों के बीच में नहीं आना चाहते थे।
-
हेमा की मां के चाहने के बाद भी ये रिश्ता बनते-बनते रह गया था। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी की ये है राजनैतिक प्रतिद्वंदी एक्ट्रसेस
-
हेमा भी धर्मेंद्र के अलावा किसी और को नहीं चाहती थीं, इसलिए वह धर्मेंद्र के साथ ही शादी करने पर अड़ी थीं।
-
हेमा ने संजीव कुमार का ऑफर भी ठुकरा दिया था और जितेंद्र संग उनकी शादी धर्मेंद्र ने नहीं होने दी थी। (All Photos: Social Media)