-
हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। अपनी बायोग्राफी के लांचिंग के मौके पर उन्होंने कहा था कि वह जानती हैं कि उनके और धरमजी के बच्चों के साथ उनके संबंध को लेकर लोगों को बहुत कुछ जानने की इच्छा होती हैं।
-
हेमा का कहना था कि था कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते लोग उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं, लेकिन कुछ चीजें अत्यंत व्यक्तिगत होती हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद नहीं करतीं।
-
हेमा ने कहा कि लेकिन वह धरम जी के बेटों के बारे में इतना जरूर कहेंगी कि वह उनकी ही तरह हैं।
-
हेमा ने कहा कि सनी देओल बहुत ही स्वीट बॉय हैं और जब भी उन्हें जरूरत हुई वह साथ खड़े रहे।
-
हेमा ने कहा था कि जब उनका एक्सीडेट हुआ तो सनी देओल ही वह सबसे पहले शख्स थे जो उनके पास पहुंचे थे।
-
हेमा ने कहा कि उस वक्त सनी ने उनके डॉक्टर, दवा और देखरेख का पूरा ख्याल रखा था और वह जब तक सुनिश्चित नहीं हो गए कि मेरा इलाज सही हो रहा है वह शांत नहीं बैठे।
-
हेमा ने कहा था कि सनी देओल उनकी सेहत को लेकर विशेष सतर्क और चिंतित थे क्योंकि उनके माथे और आंख में कांच घुस गए थे।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र जी ने अपने परिवार और बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिए और यही कारण है कि सब उनकी तारीफ करते हैं। All Photos: Social Media
