-
हेमा मालिनी (Hema malini) धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी करना तो चाहती थीं, लेकिन उनके मन में कई दुविधाएं थीं। मां का विरोध, धर्मेंद्र का पहले शादीशुदा होना, उनके बच्चे आदि के बारे में सोच कर हेमा शादी करने को लेकर असमंजस में रहती थीं। ऐसे समय में हेमा उस शख्स के शरण में गईं जो उन्हें इस अंतरद्वंद से बाहर निकाल सका। इस शख्स से इजाजत लेने के बाद ही हेमा ने अपने परिवार और धर्मेंद्र से शादी के लिए बात की थी।
-
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह धर्मेंद्र जैसे लड़के से शादी करना चाहती थीं, न की धर्मेंद्र से, लेकिन वह खुद को धर्मेंद्र के प्यार में पड़ने से रोक नहीं सकी थीं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से शादी से पहले हेमा मालिनी ने मां को दिया था ये वचन
-
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र से शादी करने से पहले वह आश्वस्त होना चाहती थीं कि वह कुछ गलत तो नहीं कर रहीं। इसे भी पढ़ें- तो इस लिए कृष्ण नगरी को चुना हेमा मालिनी ने अपना चुनावी क्षेत्र
-
मन में चल रहे अंतरद्वंद को लेकर हेमा तब अपनी गुरु मां इंदिरा देवी के पास गई थीं और तब मां ने उन्हें शादी की इजाजत दी थी।
-
हेमा का कहना था कि उनकी गुरु मां उनकी शक्ति, आत्मविवश्वास और अंतरद्वंद से निकालने वाली रही हैं। इसे भी पढ़ें- क्यों हेमा मालिनी ईशा देओल के लिए अपनी मां की तरह नहीं बनीं
-
राजीनीति में आने से पहले भी हेमा ने गुरु मां से सलाह ली थी। हेमा ने बताया था कि उनकी गुरु मां उनकी जीवन का अमूल्य पूंजी रही हैं।
-
हेमा मालिनी का कहना था कि गुरु मां ने उनका धर्मेंद्र संग निस्वार्थ प्रेम देखकर ही शादी की इजाजत दी थी। इसे भी पढ़ें- जब ईशा हेमा के नेलापॉलिश को देखते ही जाती थी डर
-
Photos: Social Media
