-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी के लिए धर्म बदल लिया था, क्योंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने तलाक देने से इंकार कर दिया था। शादी से पहले हेमा की मुलाकात कई बार धर्मेंद्र की पहली पत्नी से हुई थी, लेकिन शादी के बाद हेमा, हमेशा ही प्रकाश कौर का सामना करने से बचती रहीं। क्यों? चलिए जानें।
-
हेमा ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि वह शुरुआत में धर्मेंद्र से शादी करना नहीं चाहती थीं। वह धर्मेंद्र जैसे व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र की मां को हेमा मालिनी के लिए पसंद थे ये एक्टर, सनी देओल की दादी ने बेटे की दूसरी शादी रोकने का बनाया था ये प्लान
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी से वह कई बार शादी से पहले सार्वजनिक समारोह या शादियों में मिली रही थीं। इसे भी पढ़ें- फिल्म शोले से जुड़ी ये बात सुनकर परेशान हो गई थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र को भी लगा था झटका
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र से शादी के बाद वह दोबारा कभी भी प्रकाश कौर का सामना नहीं की। इसकी एक नहीं कई वजह थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से सोनम कपूर-काजोल तक, देखिए अपनी शादी में दुल्हन बनकर कैसी आई थीं नजर
-
हेमा ने पहली वजह यह बताई थी कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके कारण धर्मेंद्र के पहले घर में किसी भी तरह का विवाद या परेशानी हो। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने इस फिल्म में पहली बार पहना था बेल बॉटम, वेस्टर्न लुक में देंखे ड्रीमगर्ल की फोटोज
-
हेमा का कहना था कि उन्हें जब यह जानकारी होती थी कि प्रकाश कौर ऐसे किसी फंक्शन में जा रही हैं, जहां उन्हें भी जाना है, तो वह प्रोग्राम कैंसिल कर देती थीं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना भी कर चुकी हैं फिल्म में काम, ईशा देओल की जिद के आगे मानी थी हार
-
Photos: Social Media