-
हेमा मालिनी भी तय कर चुकी थीं कि वह शादी करेंगी तो धर्मेंद्र से ही। बेटी की जिद के आगे पिता तो नहीं, लेकिन एक समय मां जरूर मान गई थीं, लेकिन एक शर्त पर।
-
मां ने हेमा मालिनी से एक वचन लिया था और कहा था कि इस वचन को यदि वह मानेंगी, तभी वह धर्मेंद्र से उनकी शादी होने देंगी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी की मां ने बेटी के इस साउथ इंडियन एक्टर को था चुना
-
अपनी किताब की लांचिंग के दौरान हेमा ने बताया था कि जब भी उनके मन में शादी का ख्याल आता था तो वह यही सोचती थीं कि वह धर्मेंद्र जैसे ही किसी लड़के से शादी करेंगी।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र उन्हें हर मायने में सबसे बेहतरीन मर्द लगते थे। हेमा ने कहा था कि पता नहीं कब वह धर्मेंद्र के प्यार में पउ़ गईं और फिर उन्हीं से शादी करने काम मन बना लिया था।
-
हेमा मालिनी की शादी के लिए जब उनकी मां लड़के देखने लगी तब हेमा ने अपनी मां को धर्मेंद्र संग शादी की बात कही थी। इसे भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने कहा था ये मैथ्स का पर्चा क्यों थमा दिया
-
हेमा बातती हैं कि उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वह किसी के बसे-बसाए घर को तोड़ें, लेकिन उनकी जिद के आगे वह हार गई थीं।
-
हेमा ने बताया था कि उनकी मां ने जब उनसे वचन लिया था कि शादी के बाद वह कभी भी धर्मेंद्र के पहले घर को तोड़ने का काम नहीं करेंगी।
-
हेमा ने बताया था कि उनकी मां ने उनसे वादा लिया था कि वह धर्मेंद्र के पहले परिवार में कभी कोई दखल अंदाजी नहीं करेंगी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र के पास होती थी हर एक्ट्रेस की खबर
-
बात दें कि, धर्मेंद्र और हेमा की शादी को करीब 41 साल हो चुके हैं और हेमा कभी उनके पहले घर या परिवार में कभी कोई दखलअंदाजी नहीं की।
-
शादी के बाद धर्मेंद्र की मां उनसे पहली बार स्टूडियो में मिलने आई थीं। हेमा धर्मेंद्र के घर कभी नहीं गई हैं। (All PHotos: Social Media)
