-
हेमा मालिनी ने वैसे तो कई एक्टर्स के साथ फिल्में की और उनकी जोड़ी हिट रही, लेकिन धर्मेंद्र संग उनकी केमेस्ट्री लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद की थी। हेमा मालिनी की मां उनके साथ सेट पर जरूर मौजूद रहती थीं। हेमा और धर्मेंद्र के अफेयर के चर्चे उन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए थे, ऐसे में जब हेमा की धर्मेंद्र संग शूटिंग होती थी तो उनकी मां विशेषकर उनके साथ ही रहती थीं।
-
हेमा ने अपनी किताब की लांचिंग के मौके पर बताया था कि मां के सामने होने से उनको रोमांटिक सीन करने में वैसे ही दिक्कत होती थी और जब धर्मेंद्र संग शूट होता था उनकी मां कभी उनका साथ नहीं छोड़ती थीं। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र, जितेंद्र या संजीव कुमार नहीं, हेमा मालिनी के लिए मां ने इस एक्टर को चुना था
-
हेमा का कहना था कि मां के सामने रहने से वह रोमांटिक सीन करने में बहुत झेप महसूस करती थीं। धर्मेंद्र संग शूटिंग उन दिनों और मुश्किल होती थी, क्योंकि उनकी मां को उनके और धर्मेंद्र के रोमांस का पता था।
-
हेमा का कहना था कि उनकी मां डायरेक्टर के रोमांटिक स्क्रिप्ट में काट छांट करती रहती थीं, इससे डायरेक्टर भी परेशान होते थे। इसे भी पढ़ें- हेमा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे धर्मेंद्र ने जब पूछा था, ये मैथ्स का पर्चा क्यों थमा दिया?
-
हेमा ने बताया था कि डॉयरेक्टर जो कहते थे मां उसे मुझे करने से मना कर देती थीं, ऐसे में मुझे बहुत मुश्किल होती थी कि शूटिंग कैसे की जाए।
-
हेमा ने बताया था कि तब डायरेक्टर ने एक प्लानिंग की। वह यह की उनका कोई भी रोमांटिक सीन देर शाम रखा जाए। इसे भी पढ़ें- हेमा और धर्मेंद्र के नाती-पोते बने उनके टाइमपास, देखें तस्वीरें
-
हेमा ने बताया था कि देर शाम शूट रखने से मां के वहां मौजूद रहने की संभावना कम होती थी, क्योंकि उन्हें घर भी देखना होता था। इसे भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र से लिपट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी
-
हेमा और धर्मेंद्र के रोमांटिक सीन ज्यादातर देर शाम शूट हुआ करते थे। हेमा ने बताया सभी सेट पर इंतजार करते थे कि कब उनकी मां सेटे से जाती हैं।
-
हेमा का कहना था कि वह भी इस साजिश से वाकिफ थीं, लेकिन डायरेक्टर और मां के बीच फंसने से बेहतर उन्हें भी यही लगता था कि शूटिंग देर शाम हो रखी जाए।
-
Photos: Social Media
