-
हेमा मालिनी अपनी लाइफ में बहुत से चैलेंजिंग काम की हैं, लेकिन अपने करियर की शुरुआत में वह फिल्मों और डांसिंग पर ही ज्यादा फोकस रहती थीं। इसी बीच उनके जीवन में धर्मेंद्र की भी एंट्री हो गई थी, लेकिन उनके माता-पिता इस रिश्ते के बिलकुल खिलाफ थे। हेमा चाह कर भी अपने पिता के विपरीत नहीं जा पाती थीं, क्योंकि उनके पिता न केवल उनके अभिभावक थे , बल्कि उनके हर कार्य की जिम्मेदारी खुद संभालते थे।
-
बेटी के करियर में कोई दिक्कत न आए इसलिए वह उनके घर, फाइनेंशियल लेन-देन, बैकिंग आदि सब-कुछ वही देखते थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को जब अपने एक फैसले पर हुआ था बेहद अफसोस
-
हेमा भी केवल अपनी एक्टिंग पर फोकस किरती थीं क्योंकि उन्हें धर की जिम्मेदारी नहीं उठानी थी।
-
हेमा के पिता की साल 1979 में एक हादसे के चललते हार्ट अटैक से मौत हो गई और हेमा के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था। पिता की मौके बाद एक और बड़ा झटका तब उन्हें लगा जब उनके पास एक नोटिस आई।
-
हेमा की तब तक धर्मेंद्र से शादी भी नहीं हुई थी। ये नोटिस दरअसल इनकम टैक्स की थी। हेमा पर करीब 80 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। इसे भी पढ़ें- हेमा ने जब अपने सौतेले बेटे सनी देओल के लिए कही थी ये बात
-
उस समय हेमा के लिए 80 लाख रुपये टैक्स एक बड़ी वेल्यू थी। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस टैक्स को चुकाने के लिए वह हर फिल्म साइन करती गईं, ताकि वह पैसे जमा कर सकें।
-
हेमा ने बताया था कि वह एक दिन में कई शिफ्टों में काम करने लगी थीं ताकि वह 80 लाख इनकम टैक्स को जमा कर सकें। इसे भी पढ़ें- जब गुस्से में हेमा मालिनी ने छोड़ दिया था शो, भद्दे मजाक से हुई थीं नाराज
-
हेमा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने इसके लिए कभी धर्मेंद्र से मदद नहीं ली, क्येंकि ये उनकी जिम्मेदारी थी और उन्हें इसे अकेले ही पूरा करना था। Photos: Social Media