-
हेमा मालिनी बॉलीवुड की वो अदाकारा रही हैं, जिन्हें देखकर बहुत सी एक्ट्रेसेस अब भी रश्क खाती हैं, लेकिन एक समय हेमा उन लोगों से जलती थीं जो उनके अपनों के करीब होते थे। खास कर बेटी ईशा के करीब आने वालों से हेमा को बहुत जलन होती थी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं।
-
हेमा ने एक आर्टिकल में अपने जीवन के इन पलाें के बारे में बताया है, जब वह भी जलन और कुढ़नका का शिकार होती थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी इस नोटिस को देखते ही जब रो पड़ी थीं, धर्मेंद्र संग शादी से पहले मिला था झटका
-
मैग्जीन मेरी सहेली के एक लेख में हेमा ने बताया कि जब उनकी बेटी ईशा टीनएज में आई तो उन्हें भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
-
हेमा इस आर्टिकल में बताती हैं कि टीनएजर ईशा के लिए ही नहीं, उनके लिए भी वह समय बेहद अलग था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने गुस्से में छोड़ दिया था रियलिटी शो, अपने गाने के साथ भद्दा मजाक देखकर हो गई थीं नाराज
-
हेमा का कहना था कि उनकी बच्चियां जब उनके पास होते हुए जब किसी और के साथ समय बिताती थीं तो उनका मन आहत होता था।
-
हेमा का कहना था कि बेटियों को किसी और के साथ जुड़ता देख जलन भी होती थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बेटे की तरीफ में कहा था- मेरी सेहत को लेकर सनी देओल चिंतित थे
-
हेमा का कहना था कि उनके मन में तरह तरह की आशंकाएं पनपतीं थीं कि कहीं उनकी बेटियां उनसे दूर न हो जाएं। इसे भी पढ़ें- ‘मैंने हर खुशी की कीमत अदा की है’, हेमा मालिनी ने जब सुनाया था अपने दिल का हाल
-
हेमा ने बताया था कि पैरेंटिंग में कई बार असहज होते हुए भी सहज दिखना पड़ता है और धीरे-धीरे वह इस डर से दूर हो गईं की उनसे कोई उनकी बेटियों या अपनों को छीन सकता है।
-
Photos: Social Medai