-
फिरोज खान ने हेमा मालिनी के साथ अफगान में पहली बार फिल्म शूट की थी और वह मूल रूप से अफगानी पठान थे। फिरोज खान एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर भी थे और उनकी फिल्में हमेशा लीक से हटकर हुआ करती थीं। कुछ ऐसी ही उनकी जिंदगी भी लीक से हट कर हो गई थी। अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर एक बार वह एक हेयरहोस्टेज के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन बाद में प्रेमिका ने भी साथ छोड़ दिया था।
-
करियर शुरू होने के पांच साल बाद ही फिरोज ने 1965 में सुंदरी से शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे है फातिमा खान और फरदीन खान हैं। पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी, लेकिन ये शादी 20 साल ही चली। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को जब फिरोज खान ने बुला दिया था ‘बेबी’, धर्मेंद्र की सास ने फिल्म करने पर लगा दी थी रोक
-
शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से प्यार हो गया था। ज्योतिका के लिए फिरोज ने अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया था और लिव-इन में रहने लगे थे। इसे भी पढ़ें- फिरोज खान के कहने पर इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने बिकनी पहनकर मचाई थी सनसनी, बेटी के ससुर संग जबरदस्त थी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री
-
फिरोज खान, ज्योतिका 10 साल तक लिव-इन में रहे लेकिन ज्योतिका से शादी नहीं कर रहे थे इससे ज्यातिका को समझ आ गया कि फिरोज उनसे शादी नहीं करेंगे और वह उन्हें छोड़कर चली गई।
-
ज्योतिका से रिश्ता टूट जाने के बाद फिरोज पत्नी और बच्चों के पास लौटना चाहते थे, लेकिन परिवार ने उनके साथ रहने को राजी नहीं था। इसे भी पढ़ें- फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’
-
परिवार का जब साथ नहीं मिला तो वह अकेल ही ही रहने लगे थे। इसे भी पढ़ें- कभी राजेश खन्ना की खास दोस्त मुमताज से प्यार करते थे फिरोज खान, किस्मत ने बना दिया समधन
-
उनकी पत्नी ने भी बाद में फिरोज को तलाक दे दिया था।
-
अपने आखिरी दिनों में वह कैंसर से जूझते रहे थे और 27 अप्रैल 2009 में उनकी मौत हो गई थी।
-
Photos: Social Media
