-
हरियाली तीज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए व्रत भी रखती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) पुरानी मेहंदी डिजाइन से हो गई हैं बोर तो अब ट्राई करें बिल्कुल लेटेस्ट, हाथों को देख लोग कहेंगे ‘वाह’
-
इसके साथ ही हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं। साथ ही इस खास दिन अपने हाथों पर मेहंदी भी रचाती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
मेहंदी फैशन का वो हिस्सा है जो महिलाएं के लुक में चार चांद लगा देती है। हर महिला चाहती है कि उसका मेहंदी खास हो और जो भी देखे वो तारीफ करे। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
अगर आप भी इस हरियाली तीज मौके पर सबसे अलग और खास मेहंदी रचाना चाहती हैं ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन का पैटर्न। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) Festival Mehndi: शादी से त्योहार तक के लिए मिनटों में लगाएं पूरे हाथ की मेहंदी, लुक देख पति का खिल उठेगा चेहरा
-
इस हरियाली तीज पर पूरे हाथ पर मेहंदी रचाना चाहती हैं ये पैटर्न देख सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
ये पूरे हाथ की मेहंदी डिजाइन भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
इस हरियाली तीज हर किसी से मेहंदी की डिजाइन आपकी अलग होगी जिसे देख हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) हाथों पर जब लगाएंगी ये मेहंदी तो लगेंगी और भी स्टाइलिश, डिजाइन इतना यूनिक की हर किसी का भा जाएगा मन
-
सुहागिन महिलाएं ये डिजाइन भी देख सकती हैं। इसमें आप किसी अप्सरा की तरह लगेंगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
पूरे हाथ की ये मेहंदी डिजाइन भी परफेक्ट है। हरियाली तीज के मौके पर आप इसे अपने हाथों पर रचा सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
फूलों वाली मेहंदी पसंद है तो ये डिजाइन आपके लिए खास हो सकती है। हरी साड़ी पर ये लुक हर किसी से अलग होगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) सावन में हरी साड़ियों के साथ हाथों में लगाए सबसे अलग और खास मेहंदी, हर किसी को पसंद आएगी आपकी डिजाइन
-
ये मेहंदी डिजाइन जब हाथों में लगाएंगी तो पति को भी डिजाइन भा जाएगा। वो भी आपकी खूब तारीफ करेंगे। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
सिंपल मेहंदी रचानी चाहती हैं ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
हरियाली तीज के मौके पर आप अपने हाथों पर ये मेहंदी भी लगा सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) ज्यादा समय नहीं है तो लगाएं ये आसान और खूबसूरत मेहंदी, सावन में सबसे खास होगी आपकी डिजाइन
-
इस मेहंदी डिजाइन के साथ जब हरे रंग की साड़ी पहनेंगी तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। हर कोई तारीफ करेगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
थोड़ा अलग मेहंदी ट्राई करना चाहती हैं तो ये डिजाइन बेस्ट है। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज के मौके पर मोर वाला डिजाइन भी परफेक्ट है। ये मेहंदी आपके हाथों पर खूब जचेगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
इस तरह का भी डिजाइन परफेक्ट है। इनमें से कोई भी डिजाइन हरियाली तीज के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक चांद की तरह चमचमा उठेगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) Sawan Easy Mehndi Design: सावन में औरों से अलग होगा आपका अंदाज जब हाथों में लगाएंगी ये खूबसूरत मेहंदी, डिजाइन की हर कोई करेगी तारीफ
