-
Happy Independence Day 2024: 15 अगस्त पूरे देश का त्योहार है और इस दिन को हर कोई पूरे जोश और जज्बे के साथ मनाता है। इस दिन लोग अपने घर और ऑफिस को सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं और तिरंगा के रंग में रंग जाते हैं। ऐसे ही कपड़े भी पहनते हैं। तो स्वतंत्रता दिवस पर कौन सी ड्रेस पहननी चाहिए तो ये आइडिया काम आ सकता है। सबसे पहले पहले तो आप सफेद रंग का सिंपल का सिंपल का कुर्ता ले सकते हैं और इस पर ऑर्रेंज कलर का दुपट्टा ले सकते हैं। (P.C.Insta @sonalchauhan)
-
इसके अलावा आप एक प्लाजो सूट के साथ एक ट्राई कलर यानी तिरंगे के रंग के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप सिर्फ किसी एक कलर का दुपट्टा भी ले सकते हैं। (P.C. Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
-
इसके अलावा आप अलग-अलग डिजाइन में कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सिर्फ सफेद रंग, हरा रंग या फिर ऑरेंज कलर की भी कुर्ती ले सकते हैं और इसके साथ ऊपर से एक बंडी पहन सकती हैं। (P.C.@janhvikapoor’s)
-
इतना ही नहीं आप आप एक स्टाइलिश सी जीन्स के साथ एक व्हाइट टॉप पहन सकती हैं और इसके साथ एक गले में ट्राई कलर दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। (P.C@viralbhyani)
-
इसके अलावा आप एक ट्राई कलर की साड़ी ट्राई कलर सकती हैं। यानी कि पूरी साड़ी सफेद हो और उसमें हरा या फिर नारंगी रंग का बॉर्डर बना हो। इसके अलावा आप हरी और ऑरेंज रंग के बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। (P.C@viralbhyani)
-
आप एक व्हाइट कलर में प्लाजो, ग्रीन कुर्ती और फिर ऑरेंज कलर का दुपट्टा ले सकती हैं। इसके अलावा आप बालों में एक ऑरेंज गजरा भी लगा सकती हैं जो इस पूरे लुक को कंप्लीट करती है।
-
कुछ नहीं तो आप आजकल चल रही है धोती पैंट पहन सकती हैं और फिर इस पर ऑरेंज और ग्रीन कलर का कुछ पहन सकती हैं। तो आप यहां से आइडिया लें और अपनी आउटफिट तैयार कर लें। (P.C. palaktiwarii)