-

सुंदर और चमकदार त्वचा पाना हर किसी की इच्छा होती है। अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो चावल का आटा आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। यह ना सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता है, बल्कि चेहरे पर तुरंत निखार भी लाता है। खास बात यह है कि इसे घर पर बनाना आसान है और यह हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
चावल के आटे के स्किन पर फायदे
स्किन को बनाता है मुलायम और ग्लोइंग
चावल के आटे में मौजूद नेचुरल कंपाउंड्स त्वचा को मुलायम बनाते हैं। यह फेस पर हल्की एक्सफोलिएशन देता है, जिससे डेड स्किन हटकर नेचुरल ग्लो दिखने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
देता है नेचुरल कूलिंग इफेक्ट
चावल के आटे में मौजूद स्टार्च स्किन को ठंडक देता है। गर्मी या धूप में जाना हो तो यह फेस पैक त्वचा को सुकून पहुंचाता है और लालपन कम करता है। (Photo Source: Pexels) -
दही मिलाने से बढ़ती है मॉइस्चर
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो चावल के आटे में दही मिलाकर लगाने से चेहरा अच्छी तरह मॉइस्चराइज हो जाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को स्मूद बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
टैनिंग हटाने में असरदार
चावल का आटा टैनिंग हटाने के लिए काफी लोकप्रिय घरेलू नुस्खा है। यह त्वचा की ऊपरी परत से धूल-मिट्टी हटाकर नेचुरल टोन वापस लाता है। (Photo Source: Freepik) -
स्किन पोर्स की डीप क्लीनिंग
चावल के आटे से बना फेसपैक पोर्स को साफ करता है और अंदर जमा गंदगी बाहर निकालता है। इससे ब्लैकहेड्स और एक्ने की समस्या भी कम होती है। (Photo Source: Pexels) -
स्किन टोन होती है समान
नियमित इस्तेमाल से चावल का आटा त्वचा के दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है। इससे स्किन टोन धीरे-धीरे समान दिखाई देने लगता है। (Photo Source: Unsplash) -
कैसे बनाएं चावल के आटे का फेसपैक?
सिंपल ग्लोइंग फेसपैक के लिए सामग्री: 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही, थोड़ा गुलाबजल
कैसे लगाएं: सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। इससे तुरंत ग्लो मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
टैनिंग हटाने वाला फेसपैक के लिए सामग्री: 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच दूध
कैसे लगाएं: यह पैक शरीर के टैन हटाने में मदद करता है। 10–12 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। (Photo Source: Pexels) -
कब और कितनी बार लगाएं?
बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार चावल के आटे का फेसपैक लगाएं। नियमित उपयोग से कुछ ही दिनों में स्किन पर निखार, मुलायमपन और समान टोन दिखने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
ध्यान रखें
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पैच टेस्ट जरूर करें। नींबू वाला पैक धूप में जाने से पहले न लगाएं। पैक धोने के बाद हमेशा मॉइस्चराइज़र लगाएं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट धनिया की पत्तियां खाने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान)