-

शाहरुख खान और गौरी का लव स्कूल के दिनों से शुरू हो गया था, लेकिन इसकी जानकारी दोनों के घर वालों को कॉलेज के दिनों में हुई थी।
-
गौरी हिंदू परिवार से थीं और शाहरुख मुस्लिम परिवार से जुड़े थे।
-
शाहरुख और गौरी जब एक दूसरे से शादी करने वाले थे तब शाहरुख टीवी शो फौजी में काम करने वाले थे। बावजूद इसके गौरी के परिवार वाले इस शादी को तैयार नहीं थे।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार गौरी के भाई विक्रांत की दबंग छवि थी और वह शाहरुख को पसंद नहीं करते थे।
-
विक्रांत ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी और अपनी बहन से दूर रहने को कहा था। जबकि इस धमकी से शाहरुख पर कोई असर नहीं पड़ा था।
-
शाहरुख खान पर लिखी गई एक किताब ‘King of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema’ में पत्रकार अनुपमा चोपड़ा ने शाहरुख और गौरी के अफेयर से जुड़े किस्से का जिक्र किया है।
-
किताब के अनुसार शाहरुख को गौरी की मां भी पसंद नहीं करती थीं। इसके पीछे एक ही कारण था।
-
किताब में लिखा है कि गौरी के पिता रमेश छिब्बर को शाहरुख खान के धर्म की बजाय उनके एक्टिंग करियर से ऐतराज था।
-
तमाम विरोध के बाद भी शाहरुख और गौरी शादी पर अड़े हुए थे।
-
गौरी और शाहरुख ने 25 अक्टूबर 1991 में आखिरकार शादी कर ही ली और अब उनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं। शादी के बाद दोनों ही परिवार ने एक दूसरे को स्वीकार कर लिया था और गौरी का परिवार शाहरुख को दामाद मानने लगा था। Photos: Social Media