-
गौर गोपाल दास के अनुसार जब हम जिंदगी में फंसे रहते हैं तो उस दौरान गुस्सा और मायूसी अधिक आती है। लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे खुशी मिलने लगती है। ठीक उसी तरह जिस तरह ट्रैफिक में फंसने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB)
-
उनके अनुसार पर्सनल लाइफ, रिश्ते, करियर, बिजनेस या फिर अध्यात्म हम कहीं भी एक जगह पर फंसे नहीं रहना चाहते। हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और सफल बनना चाहते हैं। लेकिन सफलता की तीन ऐसी चीजें हैं जो सफलता की जानी दुश्मन हैं। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB)
-
1- लोग क्या कहेंगे या सोचेंगे
गौर गोपाल दास के अनुसार सबसे बड़ा रोग ‘क्या कहेंगे लोग’ है। लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। काम छोटा हो या फिर बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। बस शुरू कर दें। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) -
गौर गोपाल दास के अनुसार दुनिया में हर कोई सलाह देने में माहिर है। लोगों की राय जरूर सुने लेकिन अपनी राय को नहीं खोना चाहिए। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) विदुर नीति: इन 9 लोगों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए, ऐसे धन किसी काम के नहीं
-
2- सलाह
गौर गोपाल दास के अनुसार हारे हुए व्यक्ति की सलाह लेनी चाहिए और जीते हुए व्यक्ति के तजुर्बे को देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन दिमाग खुद का लगाना चाहिए। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) -
3- गलती
गौर गोपाल दास के अनुसार गलती करने से डरना नहीं चाहिए। जब गलती करेंगे तभी तो सिखेंगे। उनके अनुसार हारेंगे तो सीखेंगे और जीतेंगे तो सिखाएंगे। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) -
4- किस्मत
किस्मत बदलने का इंतजार नहीं करना चाहिए। सही वक्त आने से पहले तैयारी इतनी जबरदस्त होनी चाहिए की कहीं भी चूक न हो। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) -
5- परफेक्ट
गौर गोपाल दास के अनुसार अगर आपको कामयाब बनना है तो सबसे पहले दिमाग से यह बात निकाल दें कि जिंदगी परफेक्ट बन सकती है। हर किसी को आदर्श जिंदगी चाहिए। यह ख्याल दिमाग से निकाल देना चाहिए। क्योंकि, उतार और चढ़ाव अंतिम सांस तक आते रहेंगे। (Photo: @Gaur Gopal Das/FB) गौर गोपाल दास: हर किसी के लाइफ में होता है एक विलन, शांति चाहते हैं तो सीख लें यह एक काम