-
फरवरी का अंतिम सप्ताह आपके लिए कई उम्दा फिल्में और सीरीज लेकर आ रहा है। 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच कौन कौन सी धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, चलिए जानें।
-
नेटफ्लिक्स पर माधुरी दीक्षित की पहली डेब्यू फिल्म ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल भी है। सीरीज की कहानी एक मशहूर एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द घूमती है जो अचानक से लापता हो जाती है। फिल्म में मिस्ट्री और ड्रामा जॉनर का परफेक्ट कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा।
-
नेटफ्लिक्स पर मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ भी 25 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी बयां करेगी और ये कपिल देव पर बनी है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसमें लीड रोल में हैं।
-
जी5 पर 25 फरवरी को ही मल्टीस्टारर सस्पेंस और थ्रिलर मूवी ‘लव हॉस्टल’ रिलीज हो रही है।फिल्में विक्रांत मेस्सी सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। लव हॉस्टल फिल्म ऑनर किलिंग पर बेस्ड है। बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में होंगे।
-
Mx Player, Alt बालाजी पर रियलिटी शो ‘लॉकअप’ भी 27 फरवरी से शुरू होगा।रियालिटी शो कंगना रनौत होस्ट करेंगी। शो कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं।
-
25 फरवरी को ही सोनी-लिव पर ‘अ डिस्कवरी ऑफ विचेज’ सीरीज का फाइनल चैप्टर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह ऑल सोल्स की बेस्ट सेलिंग ट्रिलॉडी पर आधारित सीरीज है, जिसका यह तीसरा भाग है। इस फेंटेसी ड्रामा सारीज में टेरेसा पाल्मर डायना बिशप का मुख्य किरदार निभाती हैं, जो एक विच होने के साथ येल यूनिवर्सिटी में इतिहासकार है।
-
नेटफ्लिक्स पर ‘जुविनाइल जस्टिस’ एक अपकमिंग साउथ कोरियन सीरीज है। ये सीरीज एक जज की कहानी है जो जुविनाइल हेटर के रूप में फेमस है। बाद में यही जज जुवेनाइल कोर्ट में जज अप्वॉइंट की जाती हैं।
-
नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘बैक टू 15’ एक 30 साल की लड़की की कहानी है जो अपनी जिंदगी से नाखुश है , लेकिन कहानी एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब वह लड़की 15 साल की उम्र में एक जर्नी पर निकलती है। Photos: Social Media