-
दिवाली से पहले लोग अपने घरों की सफाई करते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी साफ घर में प्रवेश करती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। दिवाली में घर की सफाई में काफी मेहनत लगती है। लेकिन कुछ आसान तरीके हैं जिनकी मदद से घर का कोना-कोना बड़े ही आसानी से साफ कर सकते हैं। (Photo: Freepik) दिवाली के बाद तुरंत घर लाएं ये पौधे, जहरीली हवा हो जाएगी क्लीन
-
1- शीशों को सफेद सिरके से चमकाएं
घर की खिड़कियों, बालकनी और अन्य शीशों को साफ करने के लिए सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल लें और खिड़कियों, शीशों या कांच के दरवाजों पर छिड़क दें। कुछ मिनट बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे पोंछ दें। यह बिल्कुल नए जैसे चमचमा उठेगा। (Photo: Freepik) -
2- नींबू से साफ करें माइक्रोवेव
दिवाली के मौके पर माइक्रोवेव को नींबू से साफ कर सकते हैं। आधा नींबू काट कर इसका रस निकाल लें और इसमें चार चम्मच पानी मिला दें। इसे माइक्रोवेव में 10 मिनट तक गरम करें। भाप दागों को ढीला कर देती है। फिर एक साफ कपड़े से अंदर की सफाई कर दें। (Photo: Pexels) -
3- बाथरूम साफ करने का आसान तरीका
सिंक, नल और बाथरूम टाइल्स पर जमे दागों को हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर और नींबू का रस एक साथ मिला कर इसे दाग वाली जगह लगा दें। 10–15 मिनट बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें यह चमक उठेंगे।(Photo: Pexels) दिवाली की रात के टोटके, धन लाभ के लिए बिना किसी को बताए 7 में से कर लें कोई एक उपाय -
4- टाइल की ग्राउट साफ करने का तरीका
बाथरूम की ग्राउट की गंदगी साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इसे काफी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का पेस्ट बनाकर पुरानी टूथब्रश से उस जगह को रगड़ दें। इसके बाद पानी से साफ कर दें। यह चमकदार दिखने लगेगी।(Photo: Pexels) -
5- बाथरूम फिटिंग्स
नल, शावर हेड और अन्य बाथरूम में गंदी हुई चीजों पर बेकिंग सोडा और डिश सोप स्प्रे कर के पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्पंज से रगड़ कर साफ कर दें। यह दाग हटाने के साथ ही बैक्टीरिया को भी खत्म कर सकता है।(Photo: Pexels) -
6- पूजा घर और मूर्तियां ऐसे करें साफ
मंदिर और मूर्तियों पर धूल-मिट्टी चीपक जाते हैं। ऐसे में पीतल की मूर्तियों को साथ करने के लिए सिट्रिक एसिड और पानी की पेस्ट बनाकर धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ ही देर में मूर्तियां चमक उठेंगी।(Photo: Pexels) -
7- पंखे और लाइट्स को साफ करने का आसान उपाय
छत पर लगे पंखे और लाइट्स अक्सर धूल जम जाते हैं जिन्हें साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में इन्हें गीले कपड़े या एक्सटेंडेबल डस्टर से साफ कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
8- गद्दे को ऐसे करें साफ
गद्दे में धूल, माइट्स और गंध जमा हो जाती है जो कभी-कभी बदबू भी करने लगते हैं। ऐसे में इसकी गंदगी, धूल-मिट्टी और बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरकार स्प्रे की मदद से छिड़क दें। कुछ घंटे बाद इसे वैक्यूम की मदद से साफ कर दें। इसकी बदबू और धूल-मिट्टी आसानी से दूर हो जाएगी। (Photo: Pexels) -
9- सोफा और पर्दे
दिवाली में लोग सोफा और पर्दे भी साफ करते हैं जिसमें घंटों समय लगता है। ऐसे में सोफा और पर्दों को वैक्यूम की मदद से कुछ ही देर में साफ कर सकते हैं। वहीं, कुछ पर्दों को पानी से भी साफ कर सकते हैं। (Photo: Freepik) दिवाली के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए? माना जाता है बेहद अशुभ