-
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और राजपरिवार सिंधिया का रिश्ता साल 1945 में सबसे ज्यादा गहरा हुआ था, क्योंकि यही ये वक्त था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजीराव सिंधिया ने अटल बिहारी की मदद की थी। अटल बिहारी का जन्म ग्लवालियर में ही हुआ था। तो चलिए जानें कि वह क्या मदद थी जो अटल बिहारी की इच्छा को पूरी करने में मददगार साबित हुई थी।
-
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई थी और उच्च शिक्षा विक्टोरिया कॉलेज, जो अब लक्ष्मीबाई कॉलेज बन गया है, वहां से हुई थी।
-
अटल बिहारी वाजपेयी अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने में असमर्थ थे, लेकिन ग्वालियर के महाराजा ने अटल बिहारी की मदद की और उन्हें सिंधिया राजघराने से स्काॅलरशिप दिलाई।
-
राजमाता विजयाराजे और महाराजा जीवाजीराव अटल बिहारी वाजपेयी को पहले से जानते थे और जीवाजीराव से अटल बिहारी के बहुत अच्छे संबंध रहे थे।
-
माधवराव सिंधिया के पिता की मदद से ही अटल बिहारी अपने उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सके थे।
-
अटल बिहारी वाजपेयी और माधवराव सिंधिया भले ही एक समय ग्वालियर से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों के बीच संबंध अच्छे थे।
-
माधवराव सिंधिया की मौत के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के संपर्क में रहते थे।
-
राजामाता सिंधिया भी अटल बिहारी वाजपेयी को अपना धर्मपुत्र मानती थीं और उनके लिए अपने बेटे के खिलाफ जाकर चुनाव प्रचार भी किया था।
-
hotos: PTI And Social Media
