-
दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं। इस दौरान कुछ चीजों को साफ करना काफी मुश्किल भरा काम होता है जिसमें से एक है सीलिंग फैन की सफाई। (Photo: Freepik) दिवाली की सफाई में कम समय में किचन को कैसे चमकाएं, जिद्दी दाग को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें सात चीजें
-
ऊंचाई पर होने के कारण पंखे को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। पंखे के ब्लेड पर जब डंट जमती है तो इसकी स्पीड और क्षमता पर भी फर्क पड़ती है। (Photo: Freepik)
-
लेकिन कुछ तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने पंखे की सफाई आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं: (Photo: Pexels)
-
1- हैंगर
पंखे को साफ करने के लिए हैंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हैंगर को दोनों साइड से किसी मोटे कपड़े से अच्छे से बांध दें। इसके बाद इसमें एक लंबा रॉड या फिर लकड़ी बांध दें ताकि आसानी से पंखे तक पहुंच जाए। अब दोनों साइड से बंधे हुए कपड़े के बीच में बची हुई जगह में पंखे की पत्तियों को डालकर साफ करें। (Photo: Pexels) दिवाली के बाद तुरंत घर लाएं ये पौधे, जहरीली हवा हो जाएगी क्लीन -
2- डस्ट क्लीनर
अगर पंखे पर धूल ज्यादा है तो इसे डस्ट क्लीनर से साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से पंखे पर जमी धूल आसानी से निकल सकती है। (Photo: Freepik) -
3- चिपचिपा दूर करने का तरीका
अगर पंखे के ब्लड पर डंस्ट के साथ चिपचिपाहट भी है तो इसे दूर करने के लिए नींबू का रास, बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप या सर्फ डालकर घोल तैयार कर लें। कपड़े की मदद से ब्लेड को रगड़ कर साफ करें। इसके लिए स्क्रबर की भी मदद ले सकते हैं। इससे तेल, चिपचिपाहट और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। (Photo: Pexels) -
4- बेकिंग सोडा
एक बाल्टी में पानी, विनेगर, डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे स्क्रबर की मदद से पंखे के ब्लेड को साफ करें। इससे इसकी चिपचिपाहट और गंदगी आसानी से साफ हो सकती है। (Photo: Pexels) -
5- सिरका
अगर फैन के ब्लेड पर कठोर गंदगी जमी है तो इसे सिरके से साफ कर सकते हैं। सिरके को पानी में मिक्स कर कपड़े या भी स्क्रबर की मदद से रगड़ें। इससे गंदगी आसानी से छूट जाती है। (Photo: Pexels) मंदिर, बाथरूम से टाइल्स तक चमचमा उठेगी, दिवाली सफाई में आजमाएं ये आसान 9 तरीके
