-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान गोली चली। गोली उनके कान को छूकर निकल गई और वो बाल-बाल बच गए। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के जाने माने बिजनेसमैन के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। (@Melania Trump/Insta)
-
डोनाल्ड ट्रंप प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कितनी बार शादी कर चुके हैं और उनके जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में: (Indian Express)
-
डोनाल्ड ट्रंप तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं जिन्हें वो पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे। दोनों के मिलने से लेकर शादी तक की कहानी काफी दिलचस्प है। (@Melania Trump/Insta)
-
डोनाल्ड ट्रंप की तीन पत्नियों से पांच संताने हैं। पहली शादी ट्रंप ने इवाना से साल 1977 में की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1976 में किसी होटल में हुई थी। इवाना पहले से शादीशुदा थीं और डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद उन्होंने अपने पहले पति को तलाक दे दिया। ट्रंप की ये शादी करीब 13 साल तक चली और फिर साल 1990 में दोनों अलग हो गए। इवाना का साल 2022 में निधन हो गया था। (@Ivanka Trump/Twitter)
-
डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से तीन बच्चे हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप। डोनाल्ड ट्रंप से अलग होने के बाद इवाना ने तीन और शादियां की थी लेकिन एक भी नहीं चल सकी। (@Melania Trump/Insta)
-
डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर मार्ला मेपल्स थीं। पहली पत्नी से तलाक के बीच ही दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हो गई थीं और इसके बाद दोनों के रोमांस की तस्वीरें टैबलॉयड में छप गई जिसके बाद ये दोनों खूब चर्चा में रहे। डोनाल्ड और मार्ला ने साल 1993 में एक दूसरे से शादी रचा ली। लेकिन ये रिश्ता भी सिर्फ चार साल तक चला और फिर दोनों 1999 में अलग हो गए। (@itsmarlamaples/Insta)
-
दरअसल, मार्ला मेपल्स का डोनाल्ड ट्रंप के एक सुरक्षा गार्ड से अफेयर चलने लगा था। जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला से एक बेटी हुई जिनका नाम टिफनी ट्रंप है। (@itsmarlamaples/Insta)
-
डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो पत्नियों को तलाक दे चुके थे और सिंगल रह रहे थे। एक दिन डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क फैशन वीक की एक पार्टी में गए जहां उनकी मुलाकात मेलानिया से हुई। मेलानिया पेरिस और मिलान के फैशन जगत की मशहूर मॉडल में से एक थीं और उन दिनों उनकी खूबसूरती के चर्चे खूब होते थे। पहली मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप मेलानिया पर अपना दिल हार बैठे और 5 मिनट की मुलाकात में ट्रंप को उनका फोन नंबर भी मिल गया था। (@Melania Trump/Insta)
-
तब मेलानिया की उम्र 28 साल थी और ट्रंप 52 साल के हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात के दौर शुरू हुए। 1999 में डोनाल्ड ट्रंप के इस अफेयर के खूब चर्चे हुए। हालांकि, इसी समय दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और ट्रंप एक बार फिर से सिंगल रहने लगे। (@Melania Trump/Insta)
-
डोनाल्ड ट्रंप जब साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारे तो उसके कुछ महीने बाद मेलानिया और उन्हें फिर से एक साथ देखा गया। (indian Express)
-
पांच साल तक डेट करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को करीब 1.5 मिलियन डॉलर की हीरे की अंगूठी पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया जिसके बाद साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से ट्रंप को एक बेटा हुआ जिनका नाम बैरन ट्रंप है। (Indian Express)
