-
एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साहिल सांघा (Sahil Sangha) से तलाक लेने के बाद मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी। वैभव भी पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटी भी है। शादी के बाद उनकी पहली पत्नी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
-
दीया और वैभव ने 15 फरवरी 2021 को शादी की थी। तलाकशुदा कपल की शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।( शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद, पहली पत्नी ने कोर्ट में किया था चौकाने वाला खुलासा )
-
इस शादी के बाद वैभव की एक्स-वाइफ सुनैना रेखी ने जो कहा वह बहुत ही आश्चर्यजनकर था। लेकिन इससे पहले यह जान लेते हैं कि दीया की पहली शादी किससे हुई थी।
-
फिल्म निर्माता साहिल सांघा से दीया की पहली शादी हुई थी, लेकिन दोनों ने आपसी राजमंदी से साल 2020 में तलाक ले लिया था। इसके बाद दीया तलाकशुदा और एक बेटी के पिता वैभव रेखी को डेट करने लगी थीं।(पहले पति ने सलमान खान की मां को बना दिया था कंगाल, दूसरी शादी के बाद ऐसे बनीं सौतन से सहेली )
-
वैभव और दीया शादी से पहले ही पाली हिल स्थित घर में रहने लगे थे। वैभव रेखी की बात करें तो उनकी शादी पहले एक योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से हुई थी। दोनों की एक बेटी समायरा भी है।
-
वैभव और दीया की शादी के बाद वैभव की एक्स-वाइफ का रिएक्शन बहुत शानदार था। सुनैना ने न केवल कपल को बधाई देते हुए इंस्टा वीडियो पोस्ट किया था, बल्कि कुछ अचरज भरी बातें भी बताई थीं।(बड़े अरमानों से की थी दूसरी शादी, लेकिन लौट के वापस पहली पत्नी के पास आए थे ये सितारे )
-
सुनैना ने कहा था कि, उनकी बेटी अपने पापा की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड थी। वह अपने पापा की शादी में शामिल हुई और फूलों की बरसात की।
-
सुनैना ने कहा था कि उनकी मुंबई में कोई फैमिली नहीं है और ये अच्छा है कि अब उसका परिवार बड़ा हो गया है। फैमिली का बढ़ना काफी अच्छा है। ( बर्बाद हो गई थी सिंगर अरिजीत सिंह की अपनी ही कंटेस्टेंट के साथ लव मैरिज, एक बच्चे की मां से की दूसरी शादी )
-
15 फरवरी 2021 को दीया और वैभव की शादी में समायरा ने अपने हाथों में एक कार्ड पकड़ा था जिसमें ‘पापा की गर्ल’ लिखा हुआ था। सुनैना ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी जो अपने माता-पिता के बीच प्यार नहीं देख सकी वह अपने पापा की दूसरी पत्नी के साथ देख सकेगी।(All Photos: Social Media)
