-
सर्दियों का मौसम स्किन के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है। ठंडी हवाएं और रूखा मौसम त्वचा को ड्राई और बेजान बना सकते हैं। ऐसे में घरेलू फेस मास्क आपकी स्किन को नमी और पोषण देने के लिए बेहतरीन उपाय हो सकते हैं। यहां कुछ इजी और इफेक्टिव फेस मास्क बनाने के तरीके दिए गए हैं, जो आपकी स्किन को सर्दियों में मुलायम और चमकदार बनाएंगे। (Photo Source: Pexels)
-
पपीता, शहद और दूध मास्क
पका हुआ पपीता, शहद और दूध लें। पपीते को मसलकर उसमें शहद और दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक रखें और फिर धो लें। यह मास्क स्किन को निखारता है और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
एवोकाडो और शहद मास्क
एक पका हुआ एवोकाडो और एक चम्मच शहद लें। एवोकाडो को मसलकर उसमें शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और धो लें। यह मास्क स्किन को गहराई से नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी मास्क
कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी लें। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक रखें और फिर हल्के क्लींजर से धो लें। यह मास्क स्किन को पोषण देता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
बेसन, शहद और दही मास्क
बेसन, शहद और दही समान मात्रा में लें। सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क स्किन को गहराई से साफ करता है और नमी प्रदान करता है। (Photo Source: Pexels) -
खीरा और एलोवेरा जेल मास्क
खीरे का पेस्ट और ताजा एलोवेरा जेल लें। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 5-10 मिनट तक रखें और फिर धो लें। यह मास्क स्किन को ठंडक और आराम देता है। (Photo Source: Pexels) -
केला और नारियल दूध मास्क
एक केला और दो बड़े चम्मच नारियल का दूध लें। केले को मसलकर उसमें नारियल का दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और धो लें। यह मास्क स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
शहद और गुलाबजल मास्क
दो चम्मच शहद और गुलाबजल लें। दोनों सामग्रियों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद धो लें। यह मास्क स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे निखारता है। (Photo Source: Pexels) -
दही और ओटमील मास्क
दही और ओटमील समान मात्रा में लें। दोनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर धो लें। यह मास्क स्किन को मॉइश्चराइज करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
नोट:
सभी मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके अलावा, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इन घरेलू फेस मास्क का नियमित उपयोग आपकी त्वचा को सर्दियों में पोषण और नमी देकर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाए रखेगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: हर किसी को पता होना चाहिए सर्दियों के लिए बालों की देखभाल के ये 6 टिप्स, बनी रहेगी चमक, नहीं होंगे डैंड्रफ)