-
पूरे भारत में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग घर की सफाई भी करते हैं। मान्यताओं के अनुसार जिस घर में साफ-सफाई नहीं रहती हैं उस घर में माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं। घर की सफाई में सबसे कठिन काम है किचन के दाग-धब्बे छुटाना। (Photos: Freepik)
-
खाना बनाते समय तेल के छींटे किचन की हर चीज को गंदा कर देते हैं। अलमारी, डिब्बे, स्वीच बोर्ड, दीवार, छत से लेकर एग्जॉस्ट फैन तक चिपचिपा हो जाते हैं। ये दाग बदबू भी पैदा करते हैं। ऐसे में यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जो किचन के जिद्दी दाग-धब्बों को आसानी से छुड़ाने में मदद कर सकते हैं। (Photos: Freepik)
-
सिंक से ओवन तक की सफाई करे बेकिंग सोडा
किचन से दाग-धब्बों को दूर करने का सबसे आसान नुस्खा है बेकिंग सोडा। सिंक, नालियों, ओवन, ग्रिल, माइक्रोवेव और स्टोव तक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photos: Pexels) -
विनेगर से चमकेगा कोना-कोना
तेल के दाग को साफ करने के लिए विनेगर काफी कारगर उपाय है। दरअसल, सिरका एक एसिड होता है जिससे किचन के दाग-धब्बों को हटाने में आसानी होती है। इसके लिए सिरके को पानी में मिलाकर जहां-जहां दाग धब्बे हैं वहां कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दे। और फिर गीले कपड़े के इस्तेमाल से साफ कर लें। (Photos: Freepik) (दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। लेकिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। लिंक पर क्लिक कर मिल जाएगी पूरी जानकारी) -
नींबू और सोडा भगाएंगे जिद्दी दाग
किचन के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए नींबू और सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों क्लीनिंग एजेंट के तौर पर काम करते हैं। इसके लिए पानी में थोड़ा सा सोडा मिला दें और एक नींबू को काट लें। अब दाग वाली जगह पर पहले नींबू रगड़ दें और कुछ देर बाद सोडा वाले पानी में कपड़ा डुबोकर साफ कर दें। दाग आसानी से हट सकते हैं। (Photos: Freepik) -
शैंपू और नींबू
हल्के गर्म पानी में शैंपू और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर लें। अब किसी कपड़े या फिर स्पंज की मदद से दीवार पर रगड़कर सफाई करें। कुछ देर में दाग-धब्बे छूट जाएंगे। -
डिशवॉश से सफाई
किचन के जिद्दी दागों को छुड़ाने में डिशवॉश लिक्विड भी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए गर्म पानी में 2 बच्चे चम्मच डिशवॉश लिक्विड को मिलाकर दाग वाली जगह को अच्छे से रगड़ें। कुछ देर में दाग छूट जाएंगे और रसोई चमचमा उठेगी। (Photos: Freepik) -
ऑलिव ऑयल आएगा काम
किचन की कैबिनेट पर जमे गंदे दाग-धब्बों की सफाई के लिए ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photos: Freepik) -
टी बैग का कमाल
किचन की खिड़की को साफ करने के लिए टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही टी बैग की मदद से सिंक, नाली और ओवन भी साफ कर सकते हैं। (Photos: Freepik) (धनतेरस के दिन लोग खूब शॉपिंग करते हैं। लेकिन इस दिन यहां बताई गई इन 8 चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। इन चीजों को इस दिन घर में लाना बेहद अशुभ माना जाता है। आगे पढ़ें पूरी खबर)