-
अखिलेश यादव: बदलाव की लहर में सुनीता ऐरन की किताब में डिंपल ने अपने पति अखिलेश यादव से जुड़े कई राज खोले हैं।
-
डिंपल ने अखिलेश यादव के रुटीन से लेकर उनकी आदतों के बारे में कई बातें बताईं हैं।
-
डिंपल ने बताया था कि अखिलेश यादव के पास कभी भी पर्स नहीं रहता। उनकी पॉकेट हमेशा खाली रहती है, क्योंकि वह हमेशा ही संतुलित जीवन जीते हैं। कम पैसों में उन्होंने गुजारा करना सीखा है।
-
डिंपल ने अखिलेश के बारे में बताया था कि उन्हें खेल में हारना कतई पसंद नहीं है और वह जीतने के लिए चीटिंग भी करते हैं।
-
डिंपल का कहना था कि अखिलेश सीएम थे तब भी और जब सीएम नहीं थे तब भी अक्सर रात को देर तक काम करते हैं।
-
डिंपल ने बताया था कि थकने के कारण कई बार अखिलेश स्टडी रूम में बैठे-बैठे ही सो जाते हैं।
-
अखिलेश रोज सुबह 6 बजे जग जाते हैं और एक घंटा जिम में बिताते हैं।
-
अखिलेश को आईपॉड पर गाने सुनना भी बेहद पसंद है और ज्यादातर थकान या तनाव के समय वह गाने जरूर सुनते हैं।
-
Photos: Social Media