-
अखिलेश यादव की लाइफ पर आधरित किताब अखिलेश यादव: बदलाव की लहर में डिंपल यादव ने अपने पति से जुड़े कई राज शेयर किए थे।
-
डिंपल ने बताया था कि जब वह अखिलेश से मिली थीं तो वह अपने जेब में पर्स तक नहीं रखते थे।
-
डिंपल यादव का कहना था कि अखिलेश शादी से पहले अपने पिता मुलायम के पैसे पर निर्भर थे, इस कारण वह पैसे को बेवजह खर्च नहीं करते थे।
-
बता दें कि बेटे अखिलेश की डिंपल संग शादी के मुलायम विरोध में थे, लेकिन अखिलेश यादव ने अपनी दादी से अपने पिता को मनवाया था।
-
डिंपल ने बताया कि वह अखिलेश को कॉलेज टाइम से ही एडी कह कर बुलाती रहीं हैं। घर में वह इसी नाम से उन्हें सबोधित करती हैं।
-
डिंपल का कहना था कि शादी के बाद जब वह घर आईं तो उन्हें पता चला कि घर के छोटे अखिले को दादा कह कर बुलाते हैं।
-
बता दें कि, डिंपल और अखिलेश को शादी से तीन बच्चे अदिति, टीना और अर्जुन हैं। जिनमें से टीना और अर्जुन जुड़वा है। Photos: Social Media
