
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जब डिंपल यादव (Dimple Yadav) से शादी करने का फैसला घर में सुनाया था तब मुलायम इस शादी के लिए राजी नहीं थे। अमर सिंह (Amar Singh) की पहल पर अखिलेश यादव की शादी डिंपल से हुई थी। अखिलेश और डिंपल का अफेयर अखिलेश के ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही शुरू हो गया था और जब अखिलेश इंडिया वापस आए तो तुरंत डिंपल से शादी कर ली थी। अखिलेश और डिंपल के बीच आपसी अंडरस्टैंडिंग बेहद अच्छी है और ये बात खुद एक इंटरव्यू में अखिलेश ने बताई थी। अखिलेश ने डिंपल की कई खूबियों के बारे में बात की थी। तो चलिए जानें कि अखिलेश की पत्नी डिंपल में क्या-क्या खूबियां जिनके कायल उनके पति अखिलेश हैं। -
डिंपल यादव से शादी के बारे में सबसे पहले अखिलेश ने अपनी दादी को बताया था। उनकी दादी ही मुलायम तक ये बाद पहुंचाई थीं।
-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ही नहीं, उनकी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी परिवार में हुए विवाद पर जनसभाओं में बोलना शुरू कर दिया था। यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान पहली बार डिंपल यादव ने परिवार में अपने पति अखिलेश के खिलाफ हो रही साजिश का जिक्र करते हुए इशारों में ही चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), अमर सिंह (Amar Singh) और सौतेली मां साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का नाम ले लिया था। तो चलिए आपको बताएं कि डिंपल ने अपनी जनसभा में क्या कुछ कहा था।
-
अखिलेश ने कहा था कि डिंपल बहुत समझदार हैं और वह कभी उनसे घर वाला टाइप झगड़ा नहीं करती हैं।
-
अखिलेश यादव की पहली लिस्ट में अपर्णा यादव के नाम न होने का भी जिक्र आया था, लेकिन बाद में अपर्णा को लखनऊ कैंट से टिकट मिला था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-gave-interview-before-voting-and-counted-achievements/1762904/ "> मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने वोटिंग से एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था-अब चुप नहीं बैठूंगी </a> )
-
बता दें, अखिलेश के साथ रहते हुए अब डिंपल ने भी राजनीति के दांव-पेंच ही नहीं बयान देने की कला भी सीख ली है। (All hotos: Social Media)
-
अखिलेश ने कहना था कि उनकी पत्नी अपनी हर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना जानती हैं।(All Photos: PTI and Social Media)