-
राजा भैया कुंडा विधानसभा से 7वीं बार पर्चा भर चुके हैं। अपने हलफनामे में उन्होंने खुद पर केवल एक मुकदमे का जिक्र किया है, लेकिन एक समय ऐसा था जब कुंडा में उनके नाम से डेढ़ महीने तक लगातार मुकदमे होते रहे थे। एक एफआईआर खुद विधायक पूरन सिंह बुंदेला ने कराई थी। राजा भैया पर विधायक का क्या आरोप था और इसके पीछे क्या सच्चाई थी एक इंटरव्यू में राजा भैया ने इस पर खुल के चर्चा की।
-
मायावती के शासन काल राजा भैया के लिए सबसे कष्टकारी रहा था, क्योंकि मायावती के राज में ही उन्हें जेल जाना पड़ा था और तमाम तरह के उनपर मुकदमे भी हुए थे।
-
राजा भैया ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में उस किस्से का भी जिक्र किया था जिसमें विधायक पूरन सिंह बुंदेला ने उन पर लखनऊ के एक चौराहे पर कनपटी पर पिस्टल सटाने का आरोप लगाया था।
-
राजा भैया ने बताया था कि वह कभी पूरन सिंह से मिले भी नहीं थे, लेकिन एफआईआर में लिखवाया गया कि वह लखनऊ चौरहे पर अपनी गाड़ी से उतरे और पूरन सिंह के माथे पर बंदूक सटा कर कहा कि पहले मुलायम सिंह जिंदाबाद कहो।
-
एफआईआर के मुताबिक पूरन सिंह ने कहा कि वह यह नहीं कहेंगे और वह अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद बोलने लगे।
-
राजा भैया का कहना था कि एफआईआर में यह लिखवाया गया कि उन्होंने पूरन को कहा कि यदि वह मुलायम जिंदाबाद नहीं कहेंगे तो उन्हें वह गोली मार देंगे। जबकि वह पूरन सिंह से पर कभी मिले तक नहीं थे।
-
राजा भैया का कहना था कि मायावती के शासन काल में कुंडा में डेढ महीने जितने भी एफआईआर हुए उसमें उनका नाम भी शामिल होता रहा था। भले ही वह चोरी, डकैती या लड़ाई का ही क्यों न रहा हो।
-
राजा भैया ने बताया था कि उन्हें तभी इस बात का संकेत मिल गया था कि उन्हें जेल में डालने की तैयारी हो रही है। Photos: Social Media
