-
आशा पारेख ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उन दिनों उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने देश ही नहीं, विदेशों में भी थे। आशा आज भी अपने एक चाइनीज दीवाने की करतूत को भूल नहीं पातीं, क्योंकि वो उनका जबरा फैन था। आशा ने खुद अपने इस जबरा चाइनीज फैन का एक किस्सा बताया था।
-
आशा पारेख अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई हिट फिल्में दी थीं। धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई थी। एक के बाद एक हिट फिल्मों ने उनके फैंस की संख्या भी बढ़ा दी थी।
-
आशा ने द कपिल शर्मा शो में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनकी हिट फिल्मों के चलते उनके कई विदेशी फैंस बन गए थे और वे चिठ्ठियां भी भेजा करते थे।
-
लेकिन एक चाइनीज फैन उनका इस कदर दीवाना था कि वह उनके घर के बाहर रोज आता था। आशा पारेख का कहना था कि वह भी उसे नोटिस कर रही थीं।
-
आशा ने बताया कि कुछ दिन बाद वह उनके घर के पास ही गद्दा वगैरह लेकर रहने लगा। वहीं मछलिया भूनकर खाता था।
-
आशा ने बताया कि जब भी लोग उसे भगाने का प्रयास करें तो वह चाकू निकाल लेता था। इससे वह डर गईं। वह देर रात शूटिंग से जब लौटती थीं तो कार के अंदर छुपकर घर में घुसती थीं।
-
आशा का कहना था कि महीने भर तक यह सब वह देखती रहीं और फिर उन्होंने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और उसे वे उठा कर जेल में डाल दिए, लेकिन जेल से भी उसने आशा को पोस्टकार्ड लिखकर भेजा और कहा कि वह उन्हें यहां से निकलें।
-
आशा पारेख का कहना था कि वह पोस्टकार्ड देखकर हैरान रह गईं कि वह उन्हें से बाहर निकालने के लिए कह रहा है। हालांकि, उसके बाद उनका ये फैन कभी उन्हें नजर नहीं आया। Photos: Social Media