-
सनी देओल (Sunny Deol) और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक दूसरे के कॉपी माने जाते हैं। केवल रूप-रंग में ही नहीं नेचर में भी। ऐसा खुद धर्मेंद्र ही नहीं सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) का भी मानना है। धर्मेंद्र और सनी देनों ही नरम-गरम रवैये के लिए जाने जाते हैं। इतनी सिमिलैरिटी होने के बाद भी धर्मेंद्र को सनी देओल से एक शिकायत रहती है। यह अफसोस एक इटंरव्यू में सनी देओल के सामने ही धर्मेंद्र ने बयां कर दिया था। चलिए आपको भी बताएं कि क्या अफसोस हीमैन को सताता है।
-
धर्मेंद्र और सनी देओल ने एक नहीं कई फिल्में साथ की हैं। 'मैं इंतकाम लूंगा' फिल्म में तो सनी धर्मेंद्र के बॉडी डबल भी बन चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-had-broken-the-glass-of-the-neighbor-windows-dharmendra-had-beaten-up-fiercely/1762662/ ">सनी देओल ने जब पड़ोसी के घर की खिड़कियों के तोड़ दिए थे कांच, धर्मेंद्र ने की थी जबरदस्त पिटाई </a> )
-
सनी और धर्मेंद्र एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन बावजूद इसके सनी और धर्मेंद्र के बीच एक कसक कायम है। इसके बारे में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि फिल्म ‘अपने’ में एक सीन में बॉबी और सनी को उनसे गले लगना था। लेकिन फिल्म के सीन में भी सनी धर्मेंद्र से गले लगते हुए सकुचा रहे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bobby-deol-had-taken-an-oath-in-the-name-of-step-mother-hema-sunny-deol-was-forced-to-break-promise/1758623/ ">सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट </a> )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि सनी शर्मिला और संकोची हैं, लेकिन हर किसी को अपने बाप से गले लगने में तकलीफ होती है। जबकि वह अपने मां से तुरंत लिपट जाता है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-step-grandson-karan-deol-is-afraid-of-sunny-deol-at-home-secrets-are-revealed-related-to-dharmendra/1756831/ ">हेमा मालिनी के सौतेले पोते करण देओल को घर में इस शख्स से लगता है डर, धर्मेंद्र और सनी देओल से जुड़े खोले कई राज </a> )
-
धर्मेंद्र अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सनी उनके आदर्श बेटे हैं। उनका कहना है कि सनी से बेहतर बेटा उन्हें मिल ही नहीं सकता था। हालांकि, दूसरी तरफ सनी कहते हैं कि वह आज भी अपने पापा से बहुत डरते हैं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-does-not-want-to-see-sunny-deol-in-his-biopic-told-salman-khan-his-true-copy/1749606/ ">सनी देओल में धर्मेंद्र को खुद की छवि नहीं आती नजर, ही-मैन ने जब बताई थी मन की बात </a> )
-
धर्मेंद्र ने लिखा था था कि मालिक उनके प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। धर्मेंद्र ने कहा था कि दिलीप कुमार ने कभी उन्हें पराया महसूस नहीं होने दिया था. उन्होंने हमेशा उनके साथ सगे भाई का संबंध रखा।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ "> धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
